धर्म

Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती पर करें ये पाठ, होंगे सभी कष्टों का निवारण

India News (इंडिया न्यूज), Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जी हिंदू धर्म के प्रमुख देवताओं में से एक माने जाते हैं, जिन्हें राम भक्त के रूप में भी जाना जाता है। हनुमान जी को बजरंगबली, पवनपुत्र और संकटमोचन आदि कई नामों से जाना जाता है। मंगलवार को पवन पुत्र हनुमान की भक्ति के लिए सबसे अच्छा दिन माना जाता है। ऐसे में आप हनुमान जयंती के दिन बजरंग बाण का पाठ करके हनुमान जी की कृपा के पात्र बन सकते हैं।

बजरंग बाण (श्री बजरंग बाण) का पाठ करें

  • दोहा निश्चय प्रेम प्रतीति ते, विनय करैं सनमान ।
  • तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करें हनुमान ॥
  • जय हनुमन्त संत हितकारी । सुन लीजै प्रभु अरज हमारी ।।
  • जन के काज बिलम्ब न कीजै । आतुर दौरि महासुख दीजै ।।
  • जैसे कूदी सिन्धु महि पारा । सुरसा बदन पैठी विस्तारा ।।
  • आगे जाय लंकिनी रोका । मारेहु लात गई सुर लोका ।।
  • जाय विभीषण को सुख दीन्हा । सीता निरखि परम-पद लीना ।।
  • बाग उजारि सिन्धु मह बोरा । अति आतुर जमकातर तोरा ।।
  • अक्षय कुमार मारि संहारा । लूम लपेटि लंक को जारा ।।
  • लाह समान लंक जरि गई । जय-जय धुनि सुरपुर में भई ।।
  • अब बिलम्ब केहि कारन स्वामी । कृपा करहु उर अन्तर्यामी ।।
  • जय जय लखन प्रान के दाता । आतुर होई दु:ख करहु निपाता ।।
  • जै गिरिधर जै जै सुख सागर । सुर-समूह-समरथ भट-नागर॥
  • ओम हनु हनु हनु हनुमंत हठीले । बैरिहि मारु बज्र की कीले॥
  • गदा बज्र लै बैरिहि मारो । महाराज प्रभु दास उबारो ।।
  • ओंकार हुंकार महाप्रभु धाओ । बज्र गदा हनु विलम्ब न लाओ ।।
  • ओम ह्नीं ह्नीं ह्नीं हनुमंत कपीसा । ओम हुं हुं हुं हनु अरि उर-सीसा॥
  • सत्य होहु हरी शपथ पायके । राम दूत धरु मारू जायके
  • जय जय जय हनुमन्त अगाधा । दुःख पावत जन केहि अपराधा ।।
  • पूजा जप-तप नेम अचारा । नहिं जानत हो दास तुम्हारा ।।
  • वन उपवन मग गिरि गृह मांहीं । तुम्हरे बल हम डरपत नाहीं ।।
  • पायं परौं कर जोरी मनावौं । येहि अवसर अब केहि गोहरावौं ।।
  • जय अंजनी कुमार बलवंता । शंकर सुवन वीर हनुमंता ।।
  • बदन कराल काल कुलघालक। राम सहाय सदा प्रतिपालक ।।
  • भूत प्रेत पिसाच निसाचर। अगिन वैताल काल मारी मर ।।
  • इन्हें मारु, तोहि शपथ राम की । राखउ नाथ मरजाद नाम की ।।
  • जनकसुता हरि दास कहावो । ताकी शपथ विलम्ब न लावो ।।
  • जै जै जै धुनि होत अकासा । सुमिरत होत दुसह दुःख नासा ।।
  • चरण शरण कर जोरि मनावौं । यहि अवसर अब केहि गोहरावौं ।।
  • उठु उठु चलु तोहि राम-दोहाई । पायँ परौं, कर जोरि मनाई ।।
  • ओम चं चं चं चं चपल चलंता । ओम हनु हनु हनु हनु हनुमन्ता ।।
  • ओम हं हं हाँक देत कपि चंचल । ओम सं सं सहमि पराने खल-दल ।।
  • अपने जन को तुरत उबारौ । सुमिरत होय आनंद हमारौ ।।
  • यह बजरंग बाण जेहि मारै। ताहि कहो फिर कोन उबारै ।।
  • पाठ करै बजरंग बाण की । हनुमत रक्षा करैं प्रान की ।।
  • यह बजरंग बाण जो जापैं । ताते भूत-प्रेत सब कापैं ।।
  • धूप देय अरु जपै हमेशा । ताके तन नहिं रहै कलेसा ।।
  • दोहा : प्रेम प्रतीतिहि कपि भजै, सदा धरै उर ध्यान ।
  • तेहि के कारज सकल सुभ, सिद्ध करैं हनुमान ।।

Special Temple in India: इस मंदिर की खास प्रथा, पुरुष नहीं महिला कराती हैं पूजा-Indianews

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे प्रयागराज टेंट सिटी, निरीक्षण के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

  India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…

5 minutes ago

इस देवता की मृत्यु के बाद क्यों उनके शरीर की राख को 8 भागों में कर दिया गया था विभाजित?

Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…

5 minutes ago

‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा

Kumar Vishwas: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने…

9 minutes ago

नसों में जम रहा है खून, बढ़ रहा है फेफड़े का खतरा, बचाना चाहते हैं खुद को तो आज से ही हो जाएं सावधान!

Blood Clotting in Veins: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही…

9 minutes ago