ADVERTISEMENT
होम / धर्म / कैसा है हनुमान जी का स्वरूप, चालीसा में तुलसीदास ने किया वर्णन

कैसा है हनुमान जी का स्वरूप, चालीसा में तुलसीदास ने किया वर्णन

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : July 28, 2024, 8:42 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

कैसा है हनुमान जी का स्वरूप, चालीसा में तुलसीदास ने किया वर्णन

Hanuman Swaroop

India News(इंडिया न्यूज), Hanuman Swaroopकलयुग में भगवान हनुमान के भक्तों की कमी नहीं है। उनके पूजा आराधना के लिए लाखों करोड़ों लोग त्तपर रहते है और उनकी रोजाना आराधना करते हैं। ऐसे में उनके भक्तों को यह जानने में काफी दिलचस्पी होती है कि हनुमान जी का स्वरूप कैसा था। इसके बारे में गोस्वामी तुलसीदास जी ने अच्छी तरह से समझाया है।

  • इस तरह का था हनुमान जी का स्वरूप
  • हनुमान चालीस में है लिखा

इस तरह का हनुमान जी का था स्वरूप

हनुमान जी के स्वरूप के बारे में बताएं तो गोस्वामी तुलसीदास ने हनुमान चालीसा की रचना की है। जिसके अंदर वह कई तरह की चीजों को वर्णन करते हैं। जिसके अंदर उन्होंने हनुमान जी के स्वरूप को भी दिखाया है। वह लिखते हैं कंचन बरन बिराज सुबेसा, कानन कुण्डल कुंचित केसा॥ इसका अर्थ है सुनहले रंग, सुन्दर वस्त्रों, कानों में कुण्डल और घुंघराले बालों से सुशोभित हैं। हाथबज्र और ध्वजा विराजे, कांधे मूंज जनेऊ साजै॥ इसका अर्थ है आपके हाथ में बज्र और ध्वजा है और कन्धे पर मूंज के जनेऊ की शोभा है।

चूहों का झूठा प्रसाद खाते है भक्त, मंदिर में चूहों को मारने पर लगता है महापाप

राम के है परम भक्त

हनुमान जी को राम जी का परम भक्त कहां जाता है। जिसके लिए वह पूरे जीवन उनकी सेवा करते रहे और अपने तन मन धन से उनके लिए समर्पित रहें। आज भी कहा जाता है कि हनुमान जी इस संसार में है भगवान राम के लिए भक्ती को फेला रहे है।

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

लोकल ट्रेन में लड़की ने दिखाएं अपने लटके झटके, बेशर्मी से करती रही डांस

Tags:

India newsIndia News Dharamindianewslatest india newsnews indiatoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT