संबंधित खबरें
क्या आपको भी सोते समय आते है शारीरिक संबंध बनाने के सपने? क्या होता है ऐसे सपनो का मतलब, जानें सब कुछ
पिता से ज्यादा पति के लिए भाग्य का भंडार होती है ऐसी लड़कियां, पसंद करने जाए लड़की तो देख ले उसकी उंगली पर ये एक साइन?
इन लोगों को भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए रुद्राक्ष, शिव जी का ऐसा प्रकोप दिखाता है कि…?
जब कर्ण की ओर आग-बबूला हो गदा लेकर दौड़े थे हनुमान, फिर किसने किया था बजरंग बली का गुस्सा शांत और बचाई थी कर्ण की जान?
इस देवता की मृत्यु के बाद क्यों उनके शरीर की राख को 8 भागों में कर दिया गया था विभाजित?
जब भगवान राम अपने भक्त पर ब्रह्मास्त्र चलाने को हो गए थे मजबूर, क्या सच में हनुमान को सुनाई थी मौत की सज़ा?
Happy Holi Quotes 2022 in Hindi for Girlfriend: Holi 2022 message for your girlfriend is all about expressing your colors of love to her. When you write a Holi message, Dhulandi wishes for your girlfriend that means you present your true emotion to her and let her feel the same as yours. With a happy Holi, you promise her to be with her always and share every colors of life with her. Text message brings some beautiful memories through words that make her feel special.
कृष्ण-राधा का प्रेम है होली,
सभी रंगो का राश है ये होली।
गोपियो कि उल्लास है ये होली,
इसीलिए पुरी संसार मैं खास है होली।
कृष्ण-राधा का प्रेम है होली, सभी रंगो का राश है ये होली। गोपियो कि उल्लास है ये होली, इसीलिए पुरी संसार मैं खास है होली।
बसंत का रितु है सबसे प्यारा,
आसमान होता हे लाल पिला और हारा।
चलाउ पिचकारी उराउ गुलाल,
पिलाके वंग करदो साबका बूरा हाल।
Must Share: 2022 Happy Holi Wishes and Quotes to Make your life Colorful
बसंत का रितु है सबसे प्यारा, आसमान होता हे लाल पिला और हारा। चलाउ पिचकारी उराउ गुलाल, पिलाके वंग करदो साबका बूरा हाल।
रंग है तो बहुत सारे,
पर कोन सा रंग लगाऊ तूम्हे।
ख्वाहिस है बाहो मै लेलु और,
होठो के रंग से रंग दू तूम्हे।
रंग है तो बहुत सारे, पर कोन सा रंग लगाऊ तूम्हे। ख्वाहिस है बाहो मै लेलु और, होठो के रंग से रंग दू तूम्हे।
Must Read: Happy Holi wishes to Girlfriend in Hindi
खुदा का हर रंग बरसे आप पे,
जेयसे मेहेकते हुये सोना हो जाए।
होली मे रामजी ऐसे बरदान दे आपको,
हरदीन आपका खास हो जाए।
खुदा का हर रंग बरसे आप पे, जेयसे मेहेकते हुये सोना हो जाए। होली मे रामजी ऐसे बरदान दे आपको, हरदीन आपका खास हो जाए।
सभी रंग से भर दु तुम्हे,
चाहे मेरा दिल।
धूंन्धे मेरा नजर तुझे,
तुही मेरा मंज़िल।
होली के अफसर मे मिल जाए,
प्यार करने वालो का दिल।
सभी रंग से भर दु तुम्हे, चाहे मेरा दिल। धूंन्धे मेरा नजर तुझे, तुही मेरा मंज़िल। होली के अफसर मे मिल जाए, प्यार करने वालो का दिल।
दिल से दिल मिलने का मौसम आया है,
दुरिया मिताने का मौका लाया है।
धूंन्डे नजर तूम्हे लेके बाहो मै रंग,
तूम्हे छुने का फ़िरसे मौका आया है।
दिल से दिल मिलने का मौसम आया है, दुरिया मिताने का मौका लाया है। धूंन्डे नजर तूम्हे लेके बाहो मै रंग, तूम्हे छुने का फ़िरसे मौका आया है।
किसी का चेहरा पिला किसी का है लाल,
पिलाके सबको वंग कोइ हुया मालामाल।
फ़ारके अपना कुर्ता मिलाया ताल से ताल,
देखो लोट आया होली फिरसे इस साल।
पेहेन के सफेद कुर्ता चले दोसतो के संग,
आपने प्रियजन के पास लगाने रंग।
हाथो मैं लेके गुलाल वर दू उसकी मांग,
कर दु इस दिन को खास तेरे संग।
पेहेन के सफेद कुर्ता चले दोसतो के संग, आपने प्रियजन के पास लगाने रंग। हाथो मैं लेके गुलाल वर दू उसकी मांग, कर दु इस दिन को खास तेरे संग।
सदा मीठी रहे तुम्हारी बोली,
खुशियों से भरे तुम्हारी झोली।
मेरी तरफ से मुबारक हो,
होली तुम्हें, हैप्पी होली।
सदा मीठी रहे तुम्हारी बोली, खुशियों से भरे तुम्हारी झोली। मेरी तरफ से मुबारक हो, होली तुम्हें, हैप्पी होली।
हमेशा खुश रहो तुम, जीवन में,
ना हो किसी बात का मलाल।
आ जाओ प्यारे प्यारे,
लगाते हैं होली पर गुलाल।
Happy Holi My Girlfriend
हमेशा खुश रहो तुम, जीवन में, ना हो किसी बात का मलाल। आ जाओ प्यारे प्यारे, लगाते हैं होली पर गुलाल। Happy Holi My Girlfriend
धीरे-धीरे ही सही पर लिखी,
जा रही है अपनी इश्क इश्क की डायरी।
रंगों के त्यौहार पर तुम्हें,
मेरी तरफ से यह खास होली शायरी।
Happy Holi to You My Love!
धीरे-धीरे ही सही पर लिखी, जा रही है अपनी इश्क इश्क की डायरी। रंगों के त्यौहार पर तुम्हें, मेरी तरफ से यह खास होली शायरी। Happy Holi to You My Love!
न जाऊं मैं कहीं,
चाहे जाना हो मुझे अबुधाबी।
देखता रहूं हर पल तुम्हें,
और तुम्हारे गाल गुलाबी।
Wish you happy Holi Lovely GF
न जाऊं मैं कहीं, चाहे जाना हो मुझे अबुधाबी। देखता रहूं हर पल तुम्हें, और तुम्हारे गाल गुलाबी। Wish you happy Holi Lovely GF.
हंसती-खिलती रहो तुम,
बरसाओ तुम ढेर सारा प्यार।
चेहरे पर हो तुम्हारे फूलों की बौछार,
मुबारक हो तुम्हें होली का त्यौहार।
हंसती-खिलती रहो तुम, बरसाओ तुम ढेर सारा प्यार। चेहरे पर हो तुम्हारे फूलों की बौछार, मुबारक हो तुम्हें होली का त्यौहार।
तू है दुनिया की सबसे खूबसूरत नारी,
होली पर हो तुम पर रंगों की पिचकारी।
बधाई हो तुम्हें रंगों के पर्व की,
तुम हो सबसे प्यारी, सबसे न्यारी।
तू है दुनिया की सबसे खूबसूरत नारी, होली पर हो तुम पर रंगों की पिचकारी। बधाई हो तुम्हें रंगों के पर्व की, तुम हो सबसे प्यारी, सबसे न्यारी।
हर पल खुश रहो तुम,
हर ख्वाहिश हो तुम्हारी पूरी।
रंगो के पर्व की तरह,
हर दिन रंगीन दुनिया पूरी।
हर पल खुश रहो तुम, हर ख्वाहिश हो तुम्हारी पूरी। रंगो के पर्व की तरह, हर दिन रंगीन दुनिया पूरी।
मैं हूँ बड़ा खुशकिस्मत,
तू बड़ी है मस्तमौली।
भरूं तुम्हारी खुशियों की झोली,
खेलूं तेरे संग होली।
मैं हूँ बड़ा खुशकिस्मत, तू बड़ी है मस्तमौली। भरूं तुम्हारी खुशियों की झोली, खेलूं तेरे संग होली।
होली में इस बात का मुझे,
हमेशा मलाल रहता है।
कि मेरे हाथ तेरे गाल के बीच,
कमबख्त गुलाल होता है।
होली में इस बात का मुझे, हमेशा मलाल रहता है। कि मेरे हाथ तेरे गाल के बीच, कमबख्त गुलाल होता है।
नाईट शूट तू पहन के आजा,
घर वालों को बोल के आजा।
इस होली पे करले मस्ती,
होली खेल रही है बस्ती।
नाईट शूट तू पहन के आजा, घर वालों को बोल के आजा। इस होली पे करले मस्ती, होली खेल रही है बस्ती।
लाल हरे सब रंग रखें हैं,
जो भी चाहिए ले ले तू।
मेरे पास स्टाक पड़ा है,
इसकी फिकर न करियो तू।
लाल हरे सब रंग रखें हैं, जो भी चाहिए ले ले तू। मेरे पास स्टाक पड़ा है, इसकी फिकर न करियो तू।
तू भीगी भीगी फिर रही है,
तुझको फैन लगा के सुखा दें।
तेरे अंग अंग में रंग लगा दें,
आजा गोरी होली मना ले।
तू भीगी भीगी फिर रही है, तुझको फैन लगा के सुखा दें। तेरे अंग अंग में रंग लगा दें, आजा गोरी होली मना ले।
सभी रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली।
जीवन में खुशियाँ भर देती है,
बस इसीलिए ख़ास है होली।
भीगा के तुझे पानी में,
तेरे साथ भीग जाना है।
हो कर रंगो से रंगीन आज,
अपने गालों से रंग तेरे गालो पे लगाना है।
देते हैं आपको हम दिल से ये दुआयें,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएँ।
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हों,
आप के जीवन दुःख कभी न आयें।
“रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं”
मोहब्बत के रंग तुम पर बरसा देंगे आज,
अपने प्यार की बुसार से तुम्हारे भीगा देंगे आज।
तुम पे बस निशान हमारे ही देखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हें लगा देंगे आज।
आ तुझे भीगा दे जरा,
तुझे प्यार के रंग लगा दे जरा।
करीब आये तेरे रंग लगाने,
या इसी बहाने से सीने से लगा ले जरा।
इस होली में तेरे गालो पे गुलाल लगाना है,
तुझे सुनहरे रंगो से भीगोना है।
तुझे अपनी बहो में उठा के,
मेरे होठो को तेरे होठो से मिलाना है।
भर लूं तुझे बाहो में,
तुझ पर चढ़ा रंग खुद पे चढ़ लूं।
हो के तेरी आज में सनम,
रंगो की तरह अपनी दुनिया को रंगीन बना लूं।
रंगों तुम और रंगू मैं,
रंग दे सारा ये जहाँ।
बस हँसे और गले लगें,
और भूले दुश्मनी का निशान।
“होली मुबारक हो”
होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी,
रंगों की ये बरसात याद रहेगी।
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी,
हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी।
खुशियों की पिचकारी से तुझे भीगा दूँ,
उड़ते बालों में तेरे थोड़ा गुलाल उड़ा दूँ।
ज़रा करीब तो आओ मेरी जान,
प्यार का तुझको थोड़ा मैं रंग लगा दूँ।
जमाने की हर ख़ुशी उमंग बनकर आए,
नए-नए ख़्वाब नई पतंग बनकर आए।
दूर ना हो कभी आपके चेहरे से मुस्कान,
होली का त्योहार ऐसा रंग बनकर आए।
“Happy Holi to you”
गालों से गालों को रंग लगाएंगे,
इश्क की बौछार आँखों से चलाएंगे।
दिल से छूटे ना प्यार का रंग कभी,
मोहब्बत से तुझको कुछ ऐसे रंगाएंगे।
“रंगो वाली होली की हार्दिक शुभकामनाएं”
मेरी होली के तुम रंग बन जाना,
अकेली राहों का तुम संग बन जाना।
हर तरफ मुस्कुराहटें ही मुस्कुराहटें हो,
खुशियों की ऐसी तुम तरंग बन जाना।
रंग बिरंगे रंगों का मिलन है होली,
जीवन में रंग भरने का चलन है होली।
सब रूठे अपनों को आज गले लगा लेना,
गिले-शिकवों भूलने का दिन है होली।
“Happy Holi dear”
किसी की सजनी किसी का सजन है होली,
किसी की राधा किसी का कृष्ण है होली।
इस पावन पर्व होली के न जाने कितने रंग है,
किसी का मुल्क किसी का वतन है होली।
“हैप्पी होली”
रंगों को रंगों में मिलाने दो,
अंगों को अंगों से टकराने दो।
रह ना जाए प्यासे के प्यासे,
होठों को होठों से लगाने दो।
राधा के गाल और कृष्ण का गुलाल,
सज गए रंग हरा नीला पीला और लाल।
होली के दिन रंगों की खूब होगी बरसात,
मुबारक हो आपको रंगों की सौगात।
ये रंग ना जाने कोई जात या बोली,
रंगीन पिचकारी से भर दो झोली।
मिलाओ कांधे से कंधा सब के साथ,
आपको भी मुबारक हेपी होली।
रंगो कि बारसात आया साथ लेके तैहार,
हर एक का जिबन हो खुसिओ से वरमार।
होली के उतसब से झूम उठे संसार,
आब सबको होली मुबारक मेरे यार।
Read Also: Happy Holi 2022 Wishes for Corporate
Read Also: Happy Holi 2022 Wishes to Uncle
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.