होम / धर्म / Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes: भगवान जगन्नाथ की यात्रा के पावन अवसर पर आपनो को भेजें शुभकामनाओं से भरे ये संदेश

Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes: भगवान जगन्नाथ की यात्रा के पावन अवसर पर आपनो को भेजें शुभकामनाओं से भरे ये संदेश

BY: Mudit Goswami • LAST UPDATED : June 20, 2023, 2:58 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes: भगवान जगन्नाथ की यात्रा के पावन अवसर पर आपनो को भेजें शुभकामनाओं से भरे ये संदेश

Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes

India News (इंडिया न्यूज़), Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes:  हिंदू पंचाग के अनुसार आषाढ़ महा के शुक्ल पक्ष की दूसरी तिथि को पूरे देश में भगवान जगन्नाथ कि विशाल यात्रा निकाली जााती हैं। हालांकि भगवान जगन्नाथ का निवास स्थान जगन्नाथ पूरी में स्थित है। भगवान जगनन्नथ की यात्रा प्राचीन काल से निकाली जा रही है और इसमें लाखों की संख्या में श्रृद्धालु शामिल होते हैं। इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ के साथ उनके बड़े भाई भगवान बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा मंदिर से बाहर निकलकर अपने भक्तों को दर्शन देते हैं और नगर भ्रमण करते हैंं

पद्म पुराण के अनुसार, भगवान जगन्नाथ की बहन देवी सुभद्रा ने एक बार पूरी नगर देखने की इच्छा व्यक्त की। जिसके बाद जगन्नाथ और बलभद्र अपनी बहन सुभद्रा को रथ पर बैठाकर नगर दिखाने निकल गए। कहते है कि जगन्नाथ की यात्रा में भगवान भक्तों को आशिर्वाद देते हैं। ऐसे में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के शुभ अवसर पर अपने संगे संबंधियों के साथ कुछ खास शुभकामना संदेश साझा करें।

जगन्नाथ की ज्योति से नूर मिलता है

जो भी निःस्वार्थ आता है जगन्नाथ

स्वामी के द्वार कुछ ना कुछ

उसे जरूर मिलता है।

जगन्नाथ यात्रा की शुभकामनाएं

धर्म युद्ध हो या कर्म युद्ध तू बने सारथी, मैं बनूं पार्थ

भगवान जगन्नाथ पूरी करें सबकी मुराद

Happy Jagannath Rath Yatra 2023

यह जगन्नाथ रथ यात्रा आपके सभी दुखों को दूर करें

और आपके जीवन को हमेशा के लिए गर्मजोशी,

खुशी, खुशी और प्यार से रोशन करें!

जगन्नाथ रथ यात्रा 2023 की ढेरों शुभकामनाएं

धर्म की खुशबू, सोने का हार

दिल की उम्मीदें और अपनों का प्यार,

मिलता है सबको भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद

जगन्नाथ यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं

जय जगन्नाथ जिसका नाम है

पुरी जिसका धाम है

ऐसा भगवान को हम सब का प्रमाण है !

Happy Jagannath Rath Yatra 2023

भगवान जगन्नाथ आपके जीवन में सफलता,

समृद्धि और खुशियों के बेहतरीन रंग लाएं

आपको और आपके परिवार को

जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभकामनाएं !

Happy Jagannath Rath Yatra 2023

जिनकी दृष्टि से त्रिभुवन सनाथ

वो जग के मालिक जग के नाथ

फैलाकर आज अपने दोनों हाथ

आए अपनाने हमें स्वयं जगन्नाथ !

जगन्नाथ रथ यात्रा 2023 पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें Jagannath Rath yatra: भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा से जुड़ी 5 रोचक बातें, मान्यता का है काफी खास महत्व

Tags:

Jagannath Rath Yatra

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT