India News (इंडिया न्यूज़), Havan Vidhi, दिल्ली: नवरात्रि का पर्व खत्म हो चुका है। ऐसे में कई लोग अपने घर की शुद्धिकरण भी कर चुके हैं, लेकिन जो लोग रह गए हैं। वह आप भी अभी अपने घर में हवन कराकर शुद्धिकरण कर सकते हैं। ऐसे में आपको भगवान की विशेष पूजा अर्चना के साथ हवन को पूरी विधि विधान के साथ करना होगा। जिससे आपके घर पर किसी भी नकारात्मक शक्ति का प्रभाव न बना रहे।

  • इस तरह करें घर पर हवन
  • विधि का रखें ध्यान
  • इस सामग्री से होगी पूजा

शीला की जवानी पर थिरकी Sai Pallavi, Katrina Kaif भी हुई फेल – Indianews

हवन सामग्री

  • आम की लकड़ियां
  • बेल
  • नीम
  • पलाश का पौधा
  • कलीगंज
  • देवदार की जड़
  • गूलर की छाल और पत्ती Havan Vidhi
  • पापल की छाल और तना
  • बेर
  • आम की पत्ती और तना
  • चंदन का लकड़ी
  • तिल
  • कपूर
  • लॉग
  • चावल
  • ब्राह्मी
  • मुलैठी
  • अश्वगंधा की जड़
  • बहेड़ा का फल
  • हरें
  • घी
  • शक्कर
  • जौ
  • गुगल
  • लोभान
  • इलायची
  • गाय के गोबर से बने उपले
  • नीरियल
  • लाल कपड़ा
  • कलावा
  • सुपारी
  • पान
  • बताशा
  • पूरी और खीर

Ulajh का टीजर हुआ रिलीज, 2024 में Janhvi Kapoor ने लगाई प्रोजेक्ट की लाइन

वन की विधि Havan Vidhi

  • प्रात: जल्दी उठे
  • स्नान करके साफ कपड़े पहने
  • शास्त्रों के अनुसार हवन में पति पत्नी साथ बैठे
  • स्वच्छ स्थान पर हवन कुंड की स्थापना करें
  • हवन कुंड की अग्नि को आम की लड़कियों और कपूर से प्रचलित करें
  • हवन कुंड में सभी देवी देवताओं का नाम ले
  • धर्म के अनुसार कम से कम 108 बार आहुति दे, आप चाहे तो इससे अधिक आहुति भी दे सकते हैं
  • हवन समाप्त होने के बाद आरती करें और भगवान को भोग लगाए

West Bengal Bengal Violence: बंगाल में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुई पथराव, 20 लोग घायल