संबंधित खबरें
पूरे 9 साल के बाद इन 5 राशियों पर शांत हुआ मां काली का गुस्सा, अब जिंदगी में दिखेंगे दो बड़े बदलाव
शुक्र-शनि मिलकर बना रहे ऐसा भयंकर योग, 3 राशी वाले बनेंगे राजा, जानें क्या-क्या बदल जाएगा
इस विशेष समय में बेहद प्रबल रहता है राहु…बस इस प्रकार करनी होती है पूजा और भर देता है धन-धान्य से तिजोरी
महाभारत युद्ध के बाद तबाह होने वाला था भारत, नहीं बचता एक भी आदमी, जानें 18 दिनों तक ऐसा क्या हुआ?
महाभारत में दुर्योधन के कुकर्मों के बाद भी क्यों मिला स्वर्ग, और पांडवों को अपनी अच्छाई के बाद भी इस एक गलती के कारण झेलना पड़ा था स्वर्ग!
Kalashtami Katha 2024: जब भगवान शिव के इस अवतार ने अपने नाखून से काटा था ब्रह्मा जी का सर, ब्रह्म हत्या के पाप का लग गया था आरोप, जानिए क्या है इसका रहस्य!
रॉबिन शर्मा
अतीत की गलतियों के बारे में सोचकर अपना समय बर्बाद करना आसान है। अक्सर हम उन रिश्तों का विश्लेषण करते रहते हैं जो किसी कारणवश सफल नहीं पाये। कभी हम अपनी की हुई गलतियों की समीक्षा करते लगते हैं तो कभी उन व्यावसायिक फैसलों के बारे में सोचने लगते हैं जिससे लाभ मिल सकता था। हम लगातार इस अफसोस में अपना समय गुजारते हैं कि काश मैंने सही फैसला लिया होता। लेकिन एक बार के लिए आप इन सब बातों के बारे में सोचना छोड़ दें। खुद के प्रति इतना कठोर ना बनें। आप एक मनुष्य हैं और मानवों को बनाया ही इस तरह से गया है कि वो गलतियां करता रहता है।
जब तक आप वही गलतियां फिर से नहीं दुहरा रहे और अतीत की गलतियों से सबक लेकर सही फैसला ले रहे हैं, तब तक आप सही राह पर हैं। उन गलतियों को स्वीकार कर आप जीवन में आगे बढ़ें। जैसा कि मार्क ट्वैन ने लिखा है, बुद्धिमानी इसी बात में है कि बुरे अनुभव के साथ रुकने के बजाय हमें सावधानी के साथ उससे बाहर निकल आना चाहिए, वर्ना ऐसा न हो कि हमारी स्थिति उस बिल्ली की तरह हो जाए जो एक बार एक गर्म स्टोव के ढ़क्कन पर बैठ जाये तो फिर वापस कभी उस गर्म स्टोव के ढ़क्कन पर नहीं बैठती, जो अच्छा है। लेकिन अब वह कभी ठंडे स्टोव पर भी नहीं बैठेगी।
इस बात का एहसास करना कि गलतियां सभी करते हैं, हमारे आगे बढ़ने के लिए जरूरी है। हमारा आगे बढ़ना स्वच्छंद होना चाहिए। हमें परफेक्ट बनने की चाह को त्यागने और जीवन को विचारशील तरीके से देखने की आवश्यकता है। हो सकता है कि ऐसा करने पर हमारे जीवन का बहाव पहाड़ की उस जलधारा के जैसा हो जाये जो पत्तों से भरे जंगलों से गुजरती है और संघर्ष करती हुई अपनी गरिमा के साथ बहती रहती है।
हम अंतत: अपने सच्चे स्वरूप और स्वभाव को देख शांति पा सकते हैं। व्यक्तिगत ज्ञान और आत्मज्ञान के उच्च स्तर को पाने का शानदार तरीका यह है कि आप अपने जर्नल के पन्ने के बाईं तरफ अपने जीवन में की गई दस बड़ी गलतियों के बारे में लिखें। और फिर दाईं तरफ उन सबकों की लिस्ट बनाएं जो आपने उन गलतियों से सीखी है और जिसे सीखने के बाद आपको भविष्य में इस बात का लाभ भी मिला है। आप शीघ्र ही महसूस करेंगे कि अतीत की उन गलतियों के बिना आपका जीवन बेरंग और उदास है। इसलिये खुद के प्रति उदार बनें और जीवन को इसके वास्तविक स्वरूप में देखने की कोशिश करें जिसके अंतर्गत आत्मविश्लेषण, व्यक्तिगत विकास और जीवनभर का सबक आता है।
Also Read : Health Tips पोषक तत्व प्राकृतिक ही लें, गोली सिर्फ डॉक्टरी सलाह पर
Also Read : क्या है वाटर फास्टिंग के फायदे और नुकसान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.