संबंधित खबरें
खुद को दुनिया के सामने मार देती हैं नागा साधु, 12 सालों तक करती हैं ऐसा काम, कंपा देती हैं ब्रह्माण्ड!
इन देवियों की अवतार थीं लक्ष्मण और भरत की पत्नियां, रामायण काल में इन वजहों से लिया था जन्म!
अर्जुन से लेकर सूर्य तक सबको हांसिल हुआ था जो गीता उपदेश, इन ऋषियों ने आम इंसान को ऐसे दीया ये ज्ञान!
आचनक निकल आते हैं लाखों नागा साधू फिर हो जाते हैं अदृश्य, कुंभ का रहस्य जान हो जाएंगे हैरान
Today Horoscope: इस 1 राशि की किस्मत में लिखा है आज बड़ा बदलाव, तो इन 3 जातकों को मिलेगा उनका बिछड़ा प्यार, जानें आज का राशिफल
साल 2025 लगते ही पूरे 12 साल के बाद गुरु करेंगे मिथुन और कर्क राशि में प्रवेश, जानें कितने फायदों से भर देंगे आपका दामन?
If You Get These Things in Cleaning Then Lakshmi Grace is on You : कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को हर साल दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है इस बार दीपावली 4 नवंबर की है। इस दौरान हर घर में सफाई होती है और साथ ही मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा होती है।
कहते हैं कि दीपावली से पहले सफाई में अगर आपको कुछ खास चीजें मिलें तो माना जाता है कि इस बार आप पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होगी। हालांकि इन बातों का धर्म और विज्ञान से कोई सरोकार नहीं है, लेकिन आम लोग इन बातों को मानते हैं।
मोरपंख या मुरली (If You Get These Things in Cleaning Then Lakshmi Grace is on You)
दीपावली की सफाई में लोग पूजा घर से पुरानी हो चुकी या फिर खराब हो चुकी वस्तुओं को हटा देते हैं। अगर पूजा घर की सफाई करते समय आपको मोरपंख या मुरली मिल जाए तो खुश हो जाना चाहिए।
इन दोनों चीजों का संबंध भगवान विष्णु के अवतार कृष्णजी से माना जाता है। अचानक से इन वस्तुओं के मिलने का अर्थ है कि आप पर माता लक्ष्मी प्रसन्न होने वाली हैं।
शंख और कौड़ी का सीधा संबंध मां लक्ष्मी से माना गया है। अगर दीपावली में आपको शंख या कौड़ी मिल जाएं तो इसे प्रभु कृपा समझकर गंगाजल से धोकर अपने धन के स्थान में रख लें। ऐसा करने से आपके घर में सुख समृद्धि स्थापित होती है।
जेब या पर्स में रुपये मिलना (If You Get These Things in Cleaning Then Lakshmi Grace is on You)
दीपावली की सफाई करने में अक्सर लोग अपनी अलमारियों को भी फिर से सही करते हैं और पुराने व बेकार हो चुके कपड़ों को हटाते हैं। या फिर ऐसे पर्स को भी हटा देते हैं जो बहुत दिन से यूज में न आए हों।
अगर ऐसे किसी पर्स या फिर कपड़ों की जेब में आपको पैसे मिल जाएं, जिनके बारे में आपको याद ही न हो तो यह बहुत ही लकी माना जाता है। अगर सफाई में ऐसे ही कुछ पैसे मिलें तो इसे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मानकर धार्मिक कार्यों में ही प्रयोग करें। ऐसा करने से आपके घर में बरकत आएगी।
महिलाएं रसोई में पुरानी हो चुकी या फिर खराब हो रही दालें या अन्य खाने की चीजों को फेंक देती हैं। अगर इन्हीं में आपको अक्षत यानी कहीं रखे हुए चावल मिल जाएं जिनके बारे में आपको ज्ञात ही न हो या फिर आप भूल चुकी हों तो इन्हें भी अपना गुडलक मानें।
अक्षत का संबंध मां लक्ष्मी और शुक्र ग्रह दोनों से होता है और दोनों ही हमारे जीवन में भौतिक सुविधाएं और खुशियां प्रदान करते हैं। ऐसे चावलों का प्रयोग खाने में न करें, बल्कि पूजा पाठ से जुड़े कार्यों में इनको इस्तेमाल में लाएं।
मां लक्ष्मी का प्रिय रंग लाल होता है। उनकी पूजा में लाल रंग के वस्त्र और लाल रंग के फूल अर्पित किए जाते हैं। अगर सफाई करते समय आपको किसी अलमारी से कोरा लाल कपड़ा मिल जाए तो इसे अपना सौभाग्य समझकर रख लें। लाल रंग का कपड़ा मिलना आने वाले सुनहरे कल के बारे में बताता है।
If You Get These Things in Cleaning Then Lakshmi Grace is on You
Also Read : खुद को किसी से भी कम ना समझें, इन तरीकों से बढ़ाएं सेल्फ कॉन्फिडेंस
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.