होम / धर्म / रविवार के दिन अगर इस तरीके से की सूर्य देव की पूजा तो प्रसन्न होकर बरसा देंगें धन-संपत्ति, हर काम में होगी वृद्धि

रविवार के दिन अगर इस तरीके से की सूर्य देव की पूजा तो प्रसन्न होकर बरसा देंगें धन-संपत्ति, हर काम में होगी वृद्धि

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : December 8, 2024, 8:47 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

रविवार के दिन अगर इस तरीके से की सूर्य देव की पूजा तो प्रसन्न होकर बरसा देंगें धन-संपत्ति, हर काम में होगी वृद्धि

Sunday Surya Dev Puja

India News (इंडिया न्यूज), Sunday Surya Dev Puja: सनातन धर्म में भगवान सूर्य की पूजा को बहुत शुभ माना जाता है। रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है। मान्यता है कि जो लोग रविवार के दिन व्रत रखते हैं और भगवान सूर्य की भक्ति भाव से पूजा करते हैं, उन्हें सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ऐसे में सुबह उठकर स्नान करने के बाद जल में गुड़, रोली, फूल और अक्षत मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य दें। इसके बाद भक्ति भाव से आरती करें। ऐसा करने से सूर्य देव प्रसन्न होंगे। साथ ही मान-सम्मान और धन-संपत्ति में भी वृद्धि होगी। तो आइए यहां पढ़ें सूर्य देव की आरती।

सूर्य देव की आरती

ॐ जय सूर्य भगवान, जय हो दिनकर भगवान।

जगत् के नेत्रस्वरूपा, तुम हो त्रिगुण स्वरूपा।

धरत सब ही तव ध्यान, ॐ जय सूर्य भगवान।।

Today Horoscope: इन 3 राशियों के लोगों का होने वाला बेढ़ापार, मिलेगी तरक्की, जानें कैसा रहने वाला है आज का दिन

।।ॐ जय सूर्य भगवान…।।

सारथी अरुण हैं प्रभु तुम, श्वेत कमलधारी। तुम चार भुजाधारी।।

अश्व हैं सात तुम्हारे, कोटि किरण पसारे। तुम हो देव महान।।

।।ॐ जय सूर्य भगवान…।।

ऊषाकाल में जब तुम, उदयाचल आते। सब तब दर्शन पाते।।

फैलाते उजियारा, जागता तब जग सारा। करे सब तब गुणगान।।

।।ॐ जय सूर्य भगवान…।।

संध्या में भुवनेश्वर अस्ताचल जाते। गोधन तब घर आते।।

गोधूलि बेला में, हर घर हर आंगन में। हो तव महिमा गान।।

।।ॐ जय सूर्य भगवान…।।

देव-दनुज नर-नारी, ऋषि-मुनिवर भजते। आदित्य हृदय जपते।।

स्तोत्र ये मंगलकारी, इसकी है रचना न्यारी। दे नव जीवनदान।।

।।ॐ जय सूर्य भगवान…।।

तुम हो त्रिकाल रचयिता, तुम जग के आधार। महिमा तब अपरम्पार।।

प्राणों का सिंचन करके भक्तों को अपने देते। बल, बुद्धि और ज्ञान।।

।।ॐ जय सूर्य भगवान…।।

भूचर जलचर खेचर, सबके हों प्राण तुम्हीं। सब जीवों के प्राण तुम्हीं।।

वेद-पुराण बखाने, धर्म सभी तुम्हें माने। तुम ही सर्वशक्तिमान।।

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से सामने आई खुशखबरी, 2025 में ये राशियां बनेंगी करोड़पति, नहीं होगी पैसों की कमी

।।ॐ जय सूर्य भगवान…।।

पूजन करतीं दिशाएं, पूजे दश दिक्पाल। तुम भुवनों के प्रतिपाल।।

ऋतुएं तुम्हारी दासी, तुम शाश्वत अविनाशी। शुभकारी अंशुमान।।

।।ॐ जय सूर्य भगवान…।।

ॐ जय सूर्य भगवान, जय हो दिनकर भगवान।

जगत् के नेत्रस्वरूपा, तुम हो त्रिगुण स्वरूपा।स्वरूपा।।

धरत सब ही तव ध्यान, ॐ जय सूर्य भगवान।।

 

 

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है।पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Tags:

Dharam NewsIndia News Dharamindianewslatest india newsnews indiaSunday Surya Dev PujaSurya Dev ArtiSurya Dev Pujatoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT