संबंधित खबरें
पितरों का होता है वास, भूलकर भी कभी न लगाए इस पेड़ को अपने घर के बाहर…कंगाली से लेकर मौत तक को देता है दस्तक
मक्का से छीन ली नागरिकता फिर सात आसमानों की सैर…आखिर कैसे किया होगा पैगंबर मोहम्मद साहब ने मेराज का वो सफर तय?
किस हाथ में खुजली होने से जीवन में होती है धन की वर्षा? कैसे करें सही पहचान!
महाभारत में कौन था वो महागुनि योद्धा जिसकी परीक्षा लेने के लिए शिव जी को धरना पड़ा शिकारी का रूप, दी थी ऐसी चुनौती कि…?
कौन बना था महादेव और श्रीकृष्ण के बीच भयंकर युद्ध की वजह? कौन थी वो प्रबल स्त्री जिसने रुकवाया था ये महायुद्ध
सुंदरकांड का नाम कैसे पड़ा 'सुंदर'? हनुमान जी नहीं माता सीता से है खूबसूरत कनेक्शन
India News (इंडिया न्यूज),Janmashtami 2024: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी इस साल 26 अगस्त को मनाई जाएगी। ऐसी मान्यता है कि जो इस दिन श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा करता है उसके घर में सुख शान्ति आती है और दुख, दोष दूर होता है। जन्माष्टमी हर साल भाद्रपद महिने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन जन्माष्टमी मनाई जाती है। इस दिन श्रीकृष्ण की बाल गोपाल के रुप में पूजा की जाती है। इस दिन घरों में रात्री के समय लड्डू गोपाल के लिए पालकी सजाई जाती है। कृष्ण भक्त इस दिन भजन किर्तन करते हैं और व्रत करके बाल गोपाल का मनमोहक श्रृंगार किया जाता है। रात्री के 12 बजे जो रोहिणी नक्षत्र का समय होता है उस समय कन्हैया का जन्मोत्सव मनाया जाता है।
श्रीकृष्ण के जन्मस्थल मथुरा में जन्माष्टमी 26 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी। मथुरा में जन्माष्टमी को महोत्सव के रुप में मनाया जाता है, साथ ही वृंदावन मे भी खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। लड्डू गोपाल के जन्म लेने के हर्षो उलास में लोग 12 बजे तक जग कर भजन किर्तन करते हैं और ढोल मजिरों से पुरा शहर गूंज उठता है। बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए हजारों लोग मथुरा, व्रिंदावन जाते हैं
जन्माष्टमी का व्रत करने की सही विधी ये है कि जन्माष्टमी से एक दिन पहले यानी सप्तमी के दिन व्रत करने वाले व्यक्ति को तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए जैसे कि लहसुन, प्याज, मूली आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। व्रत करने वाले लोगों को सात्विक भोजन करना चाहिए और जन्माष्टमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान ध्यान करने के बाद साफ एवं बाल गोपाल के पसंदीदा रंग के कपड़े पहनने चाहिए। कान्हैया की भक्ति में ज्यादा समय बिताएं और रात्री में 12 बजे श्रीकृष्ण का जन्मोंत्सव मनाने के बाद लड्डू गोपाल को लगाए हुए भोग से पारण करके व्रत तोडे़।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.