Live
Search
Home > धर्म > January 2026 Vrat & Tyohar: नए साल की शुरुआत में ही आएंगे बड़े पर्व, मकर संक्रांति से बसंत पंचमी तक की लिस्ट देखें

January 2026 Vrat & Tyohar: नए साल की शुरुआत में ही आएंगे बड़े पर्व, मकर संक्रांति से बसंत पंचमी तक की लिस्ट देखें

January 2026 Vrat & Tyohar: जनवरी नए साल का पहला महीना है. लोग इसकी शुरुआत बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं. जनवरी में कई महत्वपूर्ण त्योहार और व्रत पड़ते हैं, जिनका विशेष महत्व है. आइए जानते हैं इनके बारे में.

Written By: Shivashakti narayan singh
Edited By: Sujeet Kumar
Last Updated: 2025-12-17 16:39:05

January 2026 Vrat & Tyohar: ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, जनवरी साल का पहला महीना है. नया साल जनवरी में शुरू होता है. इस महीने में कई बड़े त्योहार और व्रत आते हैं जिनका हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. मकर संक्रांति से लेकर लोहड़ी और बसंत पंचमी तक, कई महत्वपूर्ण त्योहार जनवरी में पड़ते हैं. मौनी अमावस्या भी जनवरी में मनाई जाती है. माघ का महीना भी जनवरी में शुरू होता है. माघ महीने का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. माघ में स्नान, दान, पूजा और व्रत करने से शुभ फल मिलते हैं. तो, आइए नए साल के पहले महीने, जनवरी में पड़ने वाले त्योहारों और व्रतों की तारीखों के बारे में जानते हैं.

मौनी अमावस्या 2026

मौनी अमावस्या को माघ अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन गंगा या अन्य पवित्र नदियों में स्नान और दान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है. इस दिन व्रत रखने और दान-पुण्य करने से पूर्वज प्रसन्न होते हैं. पूर्वजों के आशीर्वाद से सभी काम बिना किसी बाधा के पूरे हो जाते हैं. मौनी अमावस्या पर मौन व्रत रखने की भी परंपरा है. 2026 में, मौनी अमावस्या का स्नान 18 जनवरी को किया जाएगा. यह ध्यान देने योग्य है कि प्रयागराज में हर साल माघ मेला लगता है. इस दौरान, मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान के लिए संगम (नदियों के संगम) पर भक्तों की भारी भीड़ जमा होती है.

बसंत पंचमी 2026

हर साल, बसंत पंचमी का त्योहार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. यह दिन देवी सरस्वती को समर्पित है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, देवी सरस्वती का जन्म माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को हुआ था. बसंत पंचमी पर विद्या की देवी की पूजा करने से बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति होती है. कला से जुड़े लोगों को भी देवी सरस्वती के आशीर्वाद से अपार सफलता मिलती है. बसंत पंचमी 23 जनवरी 2026 को मनाई जाएगी.

 जनवरी के व्रत-त्यौहार

  • 1 जनवरी   –  प्रदोष व्रत
  •  3 जनवरी  –  पौष पूर्णिमा
  •  6 जनवरी   –  सकट चौथ 
  • 14 जनवरी   -मकर संक्रांति, पोंगल 
  • 14 जनवरी    -षटतिला एकादशी 
  • 16 जनवरी     -प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि
  • 18 जनवरी     -मौनी अमावस्या 
  • 23 जनवरी     -बसंत पंचमी
  •  25 जनवरी –  रथ सप्तमी
  •  26 जनवरी  -भीष्म अष्टमी
  • 29 जनवरी  – जया एकादशी 
  • 30 जनवरी –  प्रदोष व्रत

MORE NEWS