संबंधित खबरें
Today Horoscope: इस एक राशि पर होगी आज सूर्यदेव की असीम कृपा, तो इन 3 राशियों को रहना होगा सतर्क, जानें आज का राशिफल
इन दिनों ना छूएं तुलसी के पत्ते, नहीं तो हो जाएंगे दरिद्र, जानें तुलसी के पत्ते तोड़ने के सही नियम
महाकुंभ में किन्नर करते हैं ये काम…चलती हैं तलवारें, नागा साधुओं के सामने कैसे होती है 'पेशवाई'?
सोमवती अमावस्या के दिन भुलकर भी न करें ये काम, वरना मुड़कर भी नही देखेंगे पूर्वज आपका द्वार!
80 वर्षों तक नही होगी प्रेमानंद जी महाराज की मृत्यु, जानें किसने की थी भविष्यवाणी?
घर के मंदिर में रख दी जो ये 2 मूर्तियां, कभी धन की कमी छू भी नही पाएगी, झट से दूर हो जाएगी कंगाली!
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Karwa Chauth 2021 : इस बार करवाचौथ का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी, 24 अक्टूबर रविवार को बहुत खास होने वाला है। क्योंकि सुहागिनों के इस पर्व पर इस बार ऐसे शुभ योग बन रहे हैं जो कि पांच साल पहले बने थे। जी हां इस बार रोहिणी नक्षत्र में पूजन होने से यह त्योहार कुछ विशेष होने वाला है।
ज्योतिष बताते हैं कि रविवार को हिंदी संमवत के अनुसार चतुर्थी तिथि सुबह 3 बजकर एक मिनट पर शुरू हो जाएगी और 25 अक्टूबर की सुबह 5:43 तक रहेगी। ऐसे में यह करवाचौथ पर व्रत रखने वाली महिलाओं को चंद्र देव के साथ सूर्यदेव का आर्शीवाद भी मिलने के योग बन रहे हैं। करवाचौथ पर सुहागिनें निर्जला व्रत रखते हुए अपने पति की लंबी उम्र की कामना कर उनके बेहतर स्वास्थ्य की दुआऐं अपने ईष्ट से मांगती हैं।
वहीं यह पर्व उन दंपत्तियों के लिए भी खास होने वाला है जिनके जीवन में एक दूसरे के प्रति कड़वाहट भर चुकी है। ऐसे दंपत्ति अगर चाहें तो उनके जीवन में भी फिर से वही प्यार की फुहार फूट सकती है जिसकी कभी उन्होंने कल्पना की थी। बस आपको करवा चौथ के दिन कुछ विशेष उपाय करने होंगे जिससे आपकी बिखरती गृहस्थी फिर से गुलजार होने लगेगी। यह खास उपाय पति-पत्नी के रिशते को मजबूत ही नहीं करते बल्कि उनके जीवन में आई समस्याओं व बुरी नजर से भी बचाने का काम करते हैं। (Karwa Chauth 2021)
अगर आप चाहते हैं कि आपका दांपत्य जीवन प्यार भरा रहे तो आपको यह उपाय निश्चित ही करने चाहिए। करना यह होगा कि मैरिड लाइफ में आ रही परेशानी को एक कागज पर लिख लें दूसरे कागज पर वह लिखें जो आप चाहते हैं। फिर ऐसे शिव मंदिर में जाएं जहां शिव परिवार विराजमान हों। यहां आप अपनी समस्या उनके समक्ष रखते हुए निदान की प्रार्थना करें। लिखी हुई समस्या वहीं छोड़ दें समाधान वाला कागज वापस ले आएं। यह सुनिश्चित कर लें कि मंदिर में आपके सिवा कोई न हो। यह करने से कुछ ही दिनों में आपको साकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। (Karwa Chauth 2021 )
कर्मों का लेखा-जोखा देख कर इंसाफ करने वाले शनिदेव हमेशा कर्मानुसार फल देते हैं। वहीं इस बार करवाचौथ के शुभ अवसर अपने गृहस्थ जीवन को संवारने के लिए पति पत्नी छोटा सा उपाय करके अपने दांपत्य जीवन में खुशहाली ला सकते हैं। इसके लिए आप एक लाल कागज पर सुनहरी कलम से अपने जीवन साथी का नाम लिख कर रेश्मी लाल कपड़े में 50 ग्राम पीली सरसों, 2 गोमती चक्र बांध लें। इसे घर में ऐसी जगह रखें जहां इस पर किसी की नजर न पड़े। अगले करवाचौथ पर इसे चलते पानी में प्रवाहित कर दें। यह करने से आप महसूस करेंगे कि जीवन जल की धारा के समान प्रवाह करने लगा है। (Karwa Chauth 2021 )
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.