संबंधित खबरें
Mahakumbh 2025: नागा और अघोरी साधुओं की पूजा पद्धति में क्यों होता है अंतर? जानिए हैरान कर देने वाला सच
न्यायाधीश शनि जल्द होंगे अस्त, इन जातकों का शुरू होगा लग्ज़री पीरियड…तरक्की संग हर ओर मिलेगी इज्जत, बनेंगे धन लाभ के योग
इस माता की पूजा किये बिना बन ही नहीं सकती कोई भी स्त्री महिला नागा साधु, आत्मा तक को झिंझोर कर रख देती है इनकी पूजा!
महाकुंभ में आई ये 4 विश्व सुंदरी चमत्कारी साध्वियां, जिनके मात्र एक दर्शन बदल कर रख देंगे आपकी किस्मत, कौन-सी है वे दैवीय शक्तियां?
श्मशान में खाई हड्डियां, चिता की राख संग करना पड़ा…'आईआईटीयन बाबा' ने बताया कैसा होता है अघोरियों का भोजन, देखकर ही…?
महाभारत काल में मछुआरे की बेटी पर मोहित हो गए थे ये ऋषि, दिन में कर दिया ऐसा काम…फिर भी कुंवारी रही ये कन्या
India News (इंडिया न्यूज), Karwa Chauth 2024: करवा चौथ व्रत इस साल रविवार कल रखा जा रहा है। यह निर्जला व्रत होता है, इसलिए इसे मुश्किल माना जाता है लेकिन इस व्रत के दौरान आपके शरीर में ऊर्जा बनाए रखने के लिए सरगी दी जाती है। इसमें श्रृंगार के सामान के अलावा कई तरह के खाद्य पदार्थ शामिल होते हैं। यह सरगी सास या ननद द्वारा उनकी अनुपस्थिति में दी जाती है। इसे एक तरह के आशीर्वाद के तौर पर देखा जाता है। ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि सरगी में कौन-कौन सी चीजें होनी चाहिए।
सास के द्वारा अपनी बहू को दी गई सरगी में सोलह श्रृंगार की चींजे होना जरूरी है। इसलिए आप इसमें कुमकुम, बिंदी, मेहंदी, चूड़ियां, साड़ी, सिंदूर, बिछिया, काजल आदि जरूर शामिल करें।
सरगी में जो खाद्य पदार्थ आप रख रहे हैं, उनमें फलों को प्राथमिकता दें, ताकि आपको दिनभर ऊर्जा मिलती रहे। आप सेब, अनानास जैसे फल रख सकते हैं। इसके अलावा आप इसमें ड्राई फ्रूट्स भी शामिल कर सकते हैं और अगर बहू गर्भवती है तो नारियल पानी भी रखें।
सरगी में मिठाई भी रखी जाती है, इसलिए आप बाजार से खरीदी गई मिठाई या अपने हाथों से बनाई गई खीर रख सकते हैं।
सरगी घर में सास द्वारा बहू को दी जाती है, लेकिन अगर किसी कारणवश सास नहीं है तो उसकी बड़ी ननद भी सास के तौर पर सरगी दे सकती है। इसके अलावा बड़ी बहन भी सरगी दे सकती है।
ध्यान रखें कि सरगी को करवा चौथ का व्रत शुरू होने से पहले ब्रह्म मुहूर्त यानी सूर्योदय से पहले खाना सही माना जाता है।
एक बात का और ध्यान रखें कि सरगी में तेल या मसालेदार चीजें भूलकर भी शामिल न करें, क्योंकि इससे आपकी पूजा में दोष आ सकता है।
विवाहित महिलाएं सूर्योदय से पहले स्नान करके करवा चौथ के दिन व्रत रखने का संकल्प लेती हैं और अपनी सास द्वारा दी गई सरगी खाती हैं। सरगी में मिठाई, फल, सेंवई, पूरी और श्रृंगार का सामान दिया जाता है। इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर 2024, रविवार को रखा जाएगा। ऐसे में 20 अक्टूबर को सूर्योदय का समय सुबह 06:30 बजे है। करवा चौथ पर सरगी सूर्योदय से दो घंटे पहले खाई जाती है। ऐसे में करवा चौथ पर सरगी खाने का शुभ मुहूर्त सुबह 04:30 बजे तक रहेगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.