Live
Search
Home > धर्म > करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली और छठ पूजा की सही तारीख क्या है, जाने यहां

करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली और छठ पूजा की सही तारीख क्या है, जाने यहां

Festivals: अक्टूबर का महीना हिंदू पंचांग के अनुसार बेहद खास माना जाता है, क्योंकि इसी महीने में एक के बाद एक कई प्रमुख त्योहार मनाए जाते हैं. यह समय पूरे देश में आस्था, प्रेम, रोशनी और उल्लास का प्रतीक बन जाता है. करवा चौथ से लेकर धनतेरस, दिवाली और छठ पूजा तक: हर पर्व अपने भीतर एक गहरा धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व समेटे हुए है. इन त्योहारों के माध्यम से न केवल देवी-देवताओं की आराधना की जाती है, बल्कि परिवारों में एकता, समर्पण और खुशियों का माहौल भी पनपता है. आइए जानते हैं अक्टूबर 2025 में इन चारों बड़े पर्वों की तिथियां और इनसे जुड़ा महत्व.

Written By: Shivi Bajpai
Edited By: Mohammad Nematullah
Last Updated: 2025-10-05 23:08:09

Festivals in October Month: हिंदू धर्म में त्योहारों का विशेष महत्व होता है. हर त्योहार अपने साथ आस्था, भक्ति और खुशियों का संदेश लेकर आता है. अक्टूबर का महीना तो मानो उत्सवों की बहार ही लेकर आता है, जब करवा चौथ से लेकर धनतेरस, दिवाली और छठ पूजा तक का सिलसिला लगातार चलता है. ये सभी पर्व न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि परिवार, प्रेम, समर्पण और समृद्धि के प्रतीक भी हैं. वर्ष 2025 में भी ये त्योहार शुभ योगों और खास तिथियों पर मनाए जाएंगे. आइए जानते हैं कि इस साल करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली और छठ पूजा कब हैं और इनका क्या महत्व है.

1. करवा चौथ (Karwa Chauth 2025)

साल 2025 में करवा चौथ 10 अक्टूबर, शुक्रवार को मनाया जाएगा. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना से निर्जला व्रत रखती हैं. व्रत सूर्योदय के बाद आरंभ होता है और चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद खोला जाता है. यह पर्व पति-पत्नी के बीच प्रेम और विश्वास का प्रतीक माना जाता है.

2. धनतेरस (Dhanteras 2025)

धनतेरस 18 अक्टूबर, शनिवार को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान धन्वंतरि और माता लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है. यह दीपावली की शुरुआत का दिन माना जाता है. इस दिन लोग स्वर्ण, चांदी, बर्तन या नए वाहन खरीदकर अपने घर में समृद्धि और सौभाग्य का स्वागत करते हैं.

karwa Chauth के दिन अगर पीरियड्स आ जाए तो क्या करें? जानें कैसे करें व्रत

3. दिवाली (Diwali 2025)

साल 2025 में मुख्य दिवाली 20 अक्टूबर, सोमवार को मनाई जाएगी, जो कार्तिक अमावस्या की तिथि है. यह दिन भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन की स्मृति में मनाया जाता है. दीपों से घरों को सजाया जाता है, मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है तथा नई शुरुआत का संकल्प लिया जाता है.

4. छठ पूजा (Chhath Puja 2025)

छठ पूजा 27 अक्टूबर, सोमवार को मनाई जाएगी. यह चार दिवसीय पर्व सूर्य देव और छठी मैया की उपासना के लिए प्रसिद्ध है. भक्त नदियों और घाटों पर जाकर उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं. यह पर्व परिवार की सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य के लिए किया जाता है.

इन चारों पर्वों की तिथियां पहले से जान लेना आवश्यक है ताकि पूजा की तैयारियां, यात्रा और पारिवारिक आयोजन समय पर किए जा सकें. अक्टूबर का महीना वाकई उत्सवों की उजली छटा से भरा रहेगा.

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं क्यों पहनती हैं लाल रंग के वस्त्र, जानें क्या है इसका महत्व?

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?