ADVERTISEMENT
होम / धर्म / Karwa Chauth Makeover: आप भी करें ये काम, करवा चौथ के दिन चेहरा चमकेगा चांद की तरह

Karwa Chauth Makeover: आप भी करें ये काम, करवा चौथ के दिन चेहरा चमकेगा चांद की तरह

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : October 12, 2022, 5:15 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Karwa Chauth Makeover: आप भी करें ये काम, करवा चौथ के दिन चेहरा चमकेगा चांद की तरह

करवाचौथ आने वाला है और इस दिन के लिए सुहागिनें कई दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर लेती है। इसलिए करवा चौथ से पहले वे अपना फुल मेकओवर कराती हैं। ऐसे में आपको कुछ खास चीजों का ध्यान जरूर रखना चाहिए, आइए जानते है ये खास चीजे कौन सी है-

आईब्रो एवं अपरलिप्स बनवाएं

करवाचौथ पर सुंदर दिखने के लिए पार्लर में जाकर अपनी आइब्रो और अपरलिप्स जरूर बनवा लें। ऐसा करने से आपके चेहरे की रौनक और भी बढ़ जाएगी।

फेस फेशियल

करवाचौथ से पहले आपको फेशियल करा लेना चाहिए। ऐसा करने से आपकी त्वचा ग्लो करने लगेगी आप अपनी पसंद और तव्चा के मुताबिक कोई भी फेशियल ले सकती है जैसे- फ्रूट फेशियल,गोल्ड फेशियल, डायमंड फेशियल एंटी एजिंग फेशियल, हाइड्रेटिंग फेशियल आदि।

बॉडी वैक्स

करवा चौथ के दिन महिलाएं खास दिखने के लिए सुंदर ड्रेस तो पहनती ही हैं, लेकिन हाथ पैरों पर दिखने वाले बालो से आपका लुक खराब हो सकता है। ऐसे में करवा चौथ से पहले वैक्स जरूर करवा लें।

पैडीक्योर और मैनीक्योर

वैक्स कराने के साथ ही आपके हांथ-पैर की साफ और सुंदर दिखना भी जरूरी है नहीं तो आपके लुक में कमी रह सकती है। ऐसे में पैडीक्योर और मैनीक्योर जरूर करवा लें।

बाल कराएं ट्रिम

अपने बालों को हल्का ट्रिम जरूर करवाएं, जिससे आपके बाल दिखने में सुंदर लगें और आपका लुक बिल्कुल बदल जाएगा।

ब्लीच या डीटैन

ब्लीच या डीटैन करवाने से टैनिंग खत्म हो जाती है और रंग निखर जाता है। ऐसे में करवा चौथ से पहले फेस ब्लीच या डीटैन जरूर करवा लें।

ये भी पढ़े- इस Karva Chauth की सरगी में ये ड्राई फ्रूट करें शामिल, शरीर में दिन भर बनी रहेगी तंदरुस्ती

Tags:

Hindi NewsKarwa ChauthNews in Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT