होम / धर्म / "आज महादेव की पूजा करना शुभ रह सकता है" कैसा रहेगा आज का दिन बता रहे है गुड लक गुरु

"आज महादेव की पूजा करना शुभ रह सकता है" कैसा रहेगा आज का दिन बता रहे है गुड लक गुरु

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : February 24, 2023, 11:00 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

good luck guru

दिल्ली (24 February ka Rashifal):आज 24 फरवरी और दिन शुक्रवार है। ज्योतिष ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो सभी के जीवन पर अच्छा और बुरा प्रभाव रहता है। कई लोग का दिन आज की ज्योतिष गनना के हिसाब से खराब, अच्छा या सामान्य रहेगा।

यहां ज्योतिषाचार्य कमलनंदलाल (गुडलक गुरु) के अनुसार आज शिवपंजमी है। आज का गुडलक मंत्र है ही नागेश्ववराय नम:। नाग सुख समृद्धि और धन की रक्षा करते है। आज चंद्रमा मेष राशि और अश्विनि नक्षत्र में रहेगे। शुभ अंक रहेगा 6, शुभ रंग रहेगा गुलाबी। शुभ दिशा रहेगी, अग्नेय। आज महादेव की पूजा करना शुभ रहेगा। वही पश्चिम दिशा की यात्रा करने से बचे।

आइये अब कुल 12 राशियां राशियों की बात करते है।

1. मेष राशि (Aries) – आज चंद्र राहु की युति से आपको मानिसक पीड़ा हो सकती है। हर काम सावधानीपूर्वक करें। दिन आपके लिए भागदौड़ करने वाला रहेगा। आपको कोई नई व्यवस्था के काम में लगने का मौका मिलेगा। नए वाहन की चाह है तो पूरी हो सकती है। आपका शुभ रंग रहेगा- गुलाबी, शुभ अंक रहेगा 6।

2. वृषभ राशि (Taurus) – आज महत्वपूर्ण फैसला लेने से बचे। व्यवसाय कर रहे लोगों को लाभ मिल सकाता है। प्रेम जीवन जी रहे हैं, तो सावधान रहें किसी गलत काम में फंस सकते है। आपको किसी यात्रा पर जाने से पहले अपने जरूरी सामानों के प्रति सावधान रहना होगा। नहीं तो उनके खोने का भय बना हुआ है। पेड़ के नीचे सुगंधित तेल का दीपक रखे। शुभ अंक- 3 और शुभ रंग रहेगा पीला।

3. मिथुन राशि (Gemini) – संतान के करियर के कारण आप भागदौड़ में लगे रहेंगे। भागदौड़ के कारण थकान का अनुभव होगा। कार्य करने में असुविधा हो सकती लेकिन फिर भी आप समस्या को छोड़कर काम पूरा करेंगे। जीवनसाथी के लिए व्यवसाय करना शुभ रहेगा लेकिन आपको किसी भी कार्य में मेहनत करना है और किसी काम को अधूरा नहीं छोड़ना है। जरुरतमंद व्यक्ति को आलू दान करें। शुभ अंक- 2, शुभ रंग- सफेद।

4. कर्क राशि (Cancer) – आज मन भावुक और विचलित रह सकता है। संपत्ति संबंधित विवाद सुलझ जाएगा जिसका फैसला आपके पक्ष में हो सकता है। बहुत समय से रुके हुए कार्य को पूरा करें नहीं तो परेशानी का कारण बन सकता है। संतान का सुख अगर प्राप्त होने की उम्मीद है तो अच्छी ख़बर मिल सकती है। पूजा घर में कमल गट्टे चढ़ाए। शुभ अंक- 8 । शुभ रंग- काला।

5. सिंह राशि (Leo) – व्यवसाय कर रहे लोग कुछ परिवर्तन करेंगे तो वह उनके लिए लाभदायक रहेगा। आपके उन्नति के मार्ग खुले सकते है। जीवनसाथी से चल रही समास्या समाप्त होगी। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ असुविधा होगी। अविवाहित लोगों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। शुभ अंक- 4 शुभ रंग- हरा।

6. कन्या राशि (Virgo) – किसी से बहसबाजी में न पड़े आपके लिए नुकसानदायक रहेगी। दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। किसी परिजन की समस्या को समाप्त करने में सफल रहेंगे, लेकिन विद्यार्थियों को पढ़ाई में समस्या का समाधान खोजना होगा व अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी। पार्टनर से सबंध अच्छे हो सकते है। किसी धर्मस्थल में आटा दान करें। शुभ अंक- 2। शुभ रंग- सफेद।

7. तुला राशि (Libra )– खेलकूद में रहना अच्छा रहेगा। मानसिक चिंता समाप्त होगी। विद्यार्थियों को मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। किसी निकट मित्र की सलाह और सहयोग से अपने बिगड़ते काम ठीक करने का मौका मिलेगा। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के ऊपर कुछ जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। फिर भी वह उन्हें पूरी करने में भी सफल रहेंगे। गुस्से पर नियंत्रण रखे। शुभ अंक- 3। शुभ रंग- पीला।

8. वृश्चिक राशि (Scorpio) – लेन देन से संबंधित बहुत बड़ी समस्या सुलझेगी। व्यवसाय कर रहे लोग अपने किसी साथी को साझेदार बना सकते हैं। किसी विशेषज्ञ की सलाह आपके लिए आगे चलकर उपयोगी हो सकते है।कामकाज में सुधार करने के लिए मित्र से सलाह लेनी होगी। जीवनसाथी को यदि कोई शारीरिक कष्ट था तो उसमें आज सुधार हो सकता है। अटका पैसे आपको मिल सकता है। शुभ अंक- 6। शुभ रंग- लाल ।

9. धनु राशि (Sagittarius)– राजनीति करने वाले लोग परेशान रहेंगे। आपकी छवि खराब करने की पूरी कोशिश करेंगे। ससुराल पक्ष से किसी व्यक्ति से बातचीत करते समय तोलमोल रखे। आज आप काफी सारी समस्याओं का समाधान निकालने का पूरा प्रयास करेंग। आपको सफलता भी मिलेगी। विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें यह अवसर मिल सकता है। किसी मित्र आपसे लंबे समय बाद मुलाकात करेगा। गणपति के मंदिर में गुलाब के फूल चढ़ाए। शुभ अंक- 9 । शुभ रंग- नारंगी।

10. मकर राशि (Capricorn)– वाहन या कोई मशीन खरीदने का योग बनेगा। समस्याओं के लिए आपको जीवनसाथी से बातचीत करनी होगी। आपको अपने व्यवसाय में रुकी हुई योजनाओं को भी फिर से शुरू करना होगा। यदि आपने अपने मित्र की किसी निवेश संबंधी योजनाओं में धन लगाया तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। आप अपने घर की मरम्मत कार्यों को करवाने पर भी विचार कर सकते हैं। शुभ अंक- 9 । शुभ रंग- केसरिया

11. कुंभ राशि (Aquarius)– आपके लिए धन, यश और कीर्ति में वृद्धि लेकर आएगा। विरोधी भी आपकी बातों से परेशान रहेंगे और आप आपके किसी बनते काम को बिगाड़ने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। आपको घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। जिससे आपका धन खर्च बढ़ेगा। यदि आपके ऊपर पहले कुछ कर्ज था तो आप उसे उतारने में भी काफी हद तक सफल रहेंगे। शुभ अंक- 1। शुभ रंग- ब्राउन

12. मीन राशि (Pisces) – आज कार्य व्यवसाय व्यापार नौकरी हर जगह लाभ की स्थिति रहेगी। आज मन की बात किसी से शेयर नही कर पाएंगे। जिसकी वजह से थोड़ी पीड़ा महसूस करेंगे। आज आपको यदि पहले से कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या थी, तो उसमें सुधार हो सकता है। आज आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। लेकिन आज आपको किसी प्रियजन की सेहत की चिंता सता सकती है।शुभ अंक- 6। शुभ रंग- सुनहरा

Tags:

India news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

मनमोहन सिंह को आज नम आंखों से दी जाएगी अंतिम विदाई, कांग्रेस कार्यालय में एक घंटे के लिए रखा जाएगा उनका पार्थिव शरीर
मनमोहन सिंह को आज नम आंखों से दी जाएगी अंतिम विदाई, कांग्रेस कार्यालय में एक घंटे के लिए रखा जाएगा उनका पार्थिव शरीर
MP Weather News: तेज बारिश और ओलावृष्टि से बदला एमपी का मौसम, कई जिलों में अलर्ट जारी
MP Weather News: तेज बारिश और ओलावृष्टि से बदला एमपी का मौसम, कई जिलों में अलर्ट जारी
‘पाप इतने भयंकर थे कि कभी…’, कांग्रेसी से शिवसैनिक बने इस नेता ने मनमोहन सिंह को लेकर ये क्या कह दिया?
‘पाप इतने भयंकर थे कि कभी…’, कांग्रेसी से शिवसैनिक बने इस नेता ने मनमोहन सिंह को लेकर ये क्या कह दिया?
सड़े हुए मांस की तरह गलने लगी है किडनी, दरेद से चीख-चीखकर हो गए हैं परेशान, पहचान लिए ये 7 लक्षण तो बच जाएगी जान!
सड़े हुए मांस की तरह गलने लगी है किडनी, दरेद से चीख-चीखकर हो गए हैं परेशान, पहचान लिए ये 7 लक्षण तो बच जाएगी जान!
इन 6 राशियों पर बनने जा रहा है महा संयोग, शश राजयोग से ऐसी चमकेगी किस्मत कि संभाले नही संभाल पाएंगे आप!
इन 6 राशियों पर बनने जा रहा है महा संयोग, शश राजयोग से ऐसी चमकेगी किस्मत कि संभाले नही संभाल पाएंगे आप!
सरकार ने बिजली सरचार्ज में कटौती की, सभी उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
सरकार ने बिजली सरचार्ज में कटौती की, सभी उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
Delhi: पुलिस ने आधार कार्डों की जानकारी के लिए यूआईडीएआई को लिखा पत्र
Delhi: पुलिस ने आधार कार्डों की जानकारी के लिए यूआईडीएआई को लिखा पत्र
तार-तार हुई हुई रिश्तों की मर्यादा…रोज होती थी हैवानियत, ये है नाबालिग की दास्तां
तार-तार हुई हुई रिश्तों की मर्यादा…रोज होती थी हैवानियत, ये है नाबालिग की दास्तां
कार चलाना सीख रही युवती ने महिला को कुचला… जानें क्या है पूरा मामला
कार चलाना सीख रही युवती ने महिला को कुचला… जानें क्या है पूरा मामला
मौसम विभाग ने किया अलर्ट, आज लखनऊ समेत प्रदेशभर में गरज-चमक के साथ होगी बारिश
मौसम विभाग ने किया अलर्ट, आज लखनऊ समेत प्रदेशभर में गरज-चमक के साथ होगी बारिश
हिमाचल में भारी बर्फबारी, 1500 से ज्यादा वाहन फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
हिमाचल में भारी बर्फबारी, 1500 से ज्यादा वाहन फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
ADVERTISEMENT