(इंडिया न्यूज़, Know why put ‘Tulsi’ leaves in food items during eclipse): आज साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण लग रहा है। 25 अक्टूबर दिन मंगलवार यानी दिवाली के अगले दिन सूर्य ग्रहण लग रहा है इस पर ज्योतिषाचार्य का मानना है कि सूर्य ग्रहण का दूरगामी प्रभाव देखने को मिलेगा। आपको बता दें, शाम 4 बजकर 29 मिनट से करीब डेढ़ घंटे तक ग्रहण का प्रभाव रहेगा। सूतक काल का ग्रहण के दौरान खास महत्व है। भारत में सूर्य ग्रहण शाम 6 बजकर 9 मिनट के बाद समाप्त हो जाएगा।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूतक काल के दौरान वातावरण में उपस्थित चीजें नकारात्मक असर डालती है। इस वजह से सूतक काल को दूषित काल भी कहा जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूतक काल शुरु होने से लेकर ग्रहण समाप्त होने तक के समय में न ही भोजन बनाया जाता है और न ही खाया जाता है। यदि रात का भोजन बचा है तो उसे सुरक्षित रखने के लिए तुलसी का पत्ता डाल दिया जाता है। लेकिन ग्रहण के दौरान खाने की वस्तुओं में तुलसी के पत्ते क्यों डाले जाते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.