होम / Krishna Janmashtami: दिल्ली के मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य रुप से किया गया आयोजन देखें यब फोटो

Krishna Janmashtami: दिल्ली के मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य रुप से किया गया आयोजन देखें यब फोटो

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : September 8, 2023, 3:02 am IST

India News(इंडिया न्यूज), Krishna Janmashtami: आज श्रीकृष्ण जन्म उत्सव के अवसर पर मंदिर की भव्य सजावट के साथ श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप के दर्शन को लेकर भारी संख्या में भक्तों की भीड़ लगी रही। साथ ही कई भक्त अपने लड्डू गोपाल को साथ लेकर मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे। इसके साथ ही लोगों ने अपने छोटे बच्चों को ही बाल गोपाल की वेशभूषा में तैयार कर उन्हें लेकर दर्शन करने मंदिर पहुंच गये। वहीं, इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ईस्ट आफ कैलाश में स्थित इस्कान मंदिर में राधा -कृष्ण के दर्शन करने पहुंचे। साथ ही मंदिरों में भक्तों ने श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को झूला झुलाया और उनका आशीर्वाद लिया।

रात के 12 बजे शंखवादन के साथ भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की बधाई लोगाें ने एक-दूसरे को दिया। द्वारका व पंजाबी बाग इस्कान में सुबह से ही नंदलाला के जन्म तक कीर्तन चलता रहा। द्वारका इस्कान में भक्तों ने भगवान का अभिषेक कर उनके भव्य श्रृंगार के दर्शन किए।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मंदिर के प्रबंधन समिति से जुड़े परम नियंता दास ने कहा कि, इस वर्ष जन्माष्टमी पर हाथों में बांसुरी लिए सुंदर मुख वाले व केशों में मोर का पंख धारण किए हुए, सांवले रंग की मोहक छवि युक्त की सजावट की गई है। यह जन्माष्टमी का उत्सव बीते तीन दिन से चल रहा है। साथ ही इसमें 5 व 6 को स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है।

एक लाख व्यंजनों का लगाया गया भोग

इस शुभ अवसर पर मंदिर से जुड़े पांच हजार परिवारों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया है। भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस, सिविल डिफेंस व निजी सुरक्षाकर्मियों की भी मदद ली गई। रात के 12 बजे भगवान के जन्मोत्सव के समय उनका अभिषेक कर महाआरती की गई और फिर इसके बाद उन्हें एक लाख व्यंजनों का भोग लगाया गया।  मंदिर के परिसर के बाहर पंडाल लगाया गया था। जिसमें खाने-पीने की स्टाल भी लगाई गई थी। वहीं पंजाबी बाग में स्थित इस्कान मंदिर में इस बार थीम का नाम कृष्ण आर्कषणी रखी गई थी।

ब्रह्माण्ड दर्शन पर आधारित झांकीयां की गई तैयार 

श्रीकृष्ण के जीवन पर बनी लेजर शाे व कृष्ण-बलराम थिएटर ग्रुप के द्वारा अजन्मा का जन्म विषय पर नाटक द्वारा समां बांध दिया और लोगों ने जमकर इसका आनंद लिया। रात के 12 बजे 501 पकवानों का भोग भगवान को चढ़ाया गया। इसके बाद उसे भक्तों में बांट दिया गया। जनकपुरी सी-4ई में स्थित सनातन धर्म मंदिर में महारास, कृष्ण जन्म, गोवर्धन लीला, ब्रह्माण्ड दर्शन पर आधारित झांकीयां तैयार की गई।

इस मौके पर मंदिर के चेयरमैन भूषणलाल पाराशर भी मौजूद रहे। पालम में राम चौक पर स्थित राम मंदिर में जन्माष्टमी के लिए भव्य झांकी तैयार की गई है। इसके अलावा घरों में भी लोगों ने अपने लड्डू गोपाल का भव्य शृंगार किया और रात 12 बजे उनका जन्मोत्सव मनाया।

और जो भी भक्त जो मंदिर आनेमें असमर्थ थे, उन्होंने जूम के माध्यम से ऑनलाइन घर पर बैठकर श्रीकृष्ण की आरती कर आशीर्वाद लिया। द्वारका के इस्कान में पिछले वर्ष आनलाइन छह हजार लोगों ने आरती की थी।

 

ये भी पढ़े-  Krishna Janmashtami: ब्रज भूमि पर यशोदा नंदन का जन्मोत्सव, ब्रज में कृष्ण की जयकार, दूध-दही के पंचामृत से हुआ महाभिषेक धनिया की पंजीरी का लगाया भोग

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

बेटे की बर्थडे पार्टी में ऐसा क्या हुआ जिससे महिला की हुई मौत? वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश
Politics News: उपचुनाव से पहले फेरबदल, मदन राठौड़ ने करौली BJP जिला अध्यक्ष को पद से हटाया
तो इसलिए आयुष शर्मा ने अपने बच्चों का पहला नाम मुस्लिम रखा और सरनेम हिंदू, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
इतनी ज्यादा सस्ती हो गई शराब! मात्र 99 रुपये में जमकर छलका सकते हैं सारे ब्रांड 
Nawada Incident: जीतन राम मांझी के ‘यादवों’ वाले बयान पर भड़के लालू प्रसाद यादव, जानें क्या कहा
‘युवा अब पत्थर नहीं, किताबें और कलम लेकर चलते हैं’, जानिए PM Modi ने ऐसा क्यों कहा?
PM Kusum Yojana : खुशखबरी! राजस्थान में लगेंगे 608 पावर प्लांट, किसानों को अब दिन में भी मिलेगी बूजली
ADVERTISEMENT