Live
Search
Home > धर्म > रोज पूजा में जरूर पढ़े इन देवता की यह आरती, जीवन से हमेशा के लिए खत्म हो सकती है धन की परेशानी!

रोज पूजा में जरूर पढ़े इन देवता की यह आरती, जीवन से हमेशा के लिए खत्म हो सकती है धन की परेशानी!

Daily Puja Niyam: हिंदू धर्म में रोजाना पूजा करने का बेहद महत्व माना जाता हैं, ऐसा करने से जीवन में शांति बनी रहती है और परेशानियां भी खत्म होती हैं. लेकिन अगर रोजाना पूजा करने से भी धन से जुड़ी परेशानियां खत्म नहीं हो रही है, तो आपको रोजाना पूजा में कुबेर की आरती जरूर पढ़नी चाहिए, क्योकि यह धन, सुख और समृद्धि का देवता माना जाता है.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: January 28, 2026 20:19:27 IST

Mobile Ads 1x1

Kuber Ji Ki Aarti Lyrics In Hindi: हिंदू धर्म में रोजाना पूजा पाठ करना बेहद जरूरी माना जाता हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि रोजाना पूजा करने से मन की शांति, मानसिक स्पष्टता और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. जीवन में चल रही परेशानियों का अंत होता है. रोजाना पूजा करना व्यक्ति को ईश्वर से जोड़कर आध्यात्मिक विकास में मदद करता है. 

रोजाना पूजा करना अनुशासित जीवनशैली का हिस्सा माना जाता है. लोग भगवान से अपने मन की बात कहते हैं और अपनी इच्छाए भी बताता हैं. मान्ताओं के अनुसार अगर आपके जीवन में धन से जुड़ी परेशानिया चल रही है और खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, तो आपको कुबेर महाराज की पूजा करनी चाहिए, जिन्हें धन, सुख और समृद्धि का अधिपति माना जाता है. अगर आप रोज की पूजा में कुबेर देव की आरती पढ़े तो आपके जिवन से धन की परेशानियां तुरंत खत्म होने लगेगी और आपको सुख और समृद्धि का आशीर्वाद भी मिलेगा. यहां देखें श्री कुबेर जी की आरती हिंदी में

श्री कुबेर जी की आरती-

-जय कुबेर स्वामी, प्रभु जय कुबेर स्वामी। कलिजुग में तुम देवा, धन के तुम स्वामी॥ जय कुबेर स्वामी…

शिव के परम उपासक, सुख-संपत्ति दाता। भक्तों के हितकारी, तुम हो भाग्य विधाता॥ जय कुबेर स्वामी…

-कंचन थार विराजत, अगर कपूर बाती। अक्षय निधि के स्वामी, तुम हो लक्ष्मी साथी॥ जय कुबेर स्वामी…

-विशाल रूप तुम्हारा, गदा हाथ सोहे। किरीट मुकुट सिर ऊपर, सबका मन मोहे॥ जय कुबेर स्वामी…

-रिद्धि-सिद्धि के दाता, सब सुख के सागर। जो कोई आरती गावे, भरे रहे गागर॥ जय कुबेर स्वामी…

-विष्णु रूप तुम्हारा, तुम हो घट-घट वासी। शरण तुम्हारी आए, कटे यम की फांसी॥ जय कुबेर स्वामी…

-जय कुबेर स्वामी, प्रभु जय कुबेर स्वामी। आरती जो कोई गावे, पूर्ण हो कामा॥ जय कुबेर स्वामी…

क्या है कुबेर जी की आरती का आध्यात्मिक महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रोज पूजा में कुबेर जी की आरती पढने से केवल धन प्राप्ति नहीं होती, बल्किव्यक्ति के भीतर की दरिद्रता और नकारात्मकता भी दूर होती है. नियमित रूप से कुबेर आरती करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है और आय के नए स्रोत खुलते हैं, बिजनेस में लाभ होता है और धन की हानी कम हो सकती है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

MORE NEWS

More News