Live
Search
Home > धर्म > Laddu Gopal: सर्दियों में कैसे करें बाल गोपाल की सेवा? जानें भोग, स्नान विधि और देखभाल के खास नियम

Laddu Gopal: सर्दियों में कैसे करें बाल गोपाल की सेवा? जानें भोग, स्नान विधि और देखभाल के खास नियम

Laddu Gopal Seva : सर्दिओं की शुरूवात हो चुकी हैं. इससे हर घर में लड्डू गोपाल की सेवा के तरीके में बदलाव आया है. हालांकि, भक्त सोच रहे हैं कि बाल गोपाल को कैसे नहलाएं और भोग लगाएं.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: December 3, 2025 13:01:34 IST

Laddu Gopal Seva: हिंदी कैलेंडर का नौवां महीना मार्गशीर्ष शुरू हो गया है, जिससे हर जगह सर्दी आ गई है. ठंडी हवाओं के आने से लड्डू गोपाल की सेवा के तरीके में भी बदलाव होने लगे हैं. धार्मिक ग्रंथों में इस महीने में पूजा के खास महत्व पर जोर दिया गया है.

इस महीने में लड्डू गोपाल की पूजा का भी खास महत्व है. हालांकि, भक्त इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि ठंड में लड्डू गोपाल को कैसे नहलाएं और उन्हें खुश करने के लिए क्या भोग लगाएं. तो, आइए जानें लड्डू गोपाल की सेवा और भोग कैसे लगाएं.

सर्दियों के मौसम में इन चीजों का भोग लगाएं

सर्दियों के मौसम में लड्डू गोपाल को नहलाना उतना आम नहीं होता. ठंडे पानी की जगह, उन्हें गुनगुने पानी से नहलाएं ताकि उनके बाल रूप को ठंड न लगे. उन्हें खाना देते समय, केसर और हल्दी वाला गर्म दूध, पंजीरी, साग, मूंग दाल का हलवा और तिल-गुड़ के लड्डू शामिल करें.

इन चीजों को चढ़ाने से बाल गोपाल को गर्मी मिलती है, और वे खुश होकर आशीर्वाद देते हैं. लेकिन चढ़ाते समय तुलसी का पत्ता रखना न भूलें.

चढ़ाते समय यह मंत्र बोलें:

“त्वदीयं वस्तु गोविंद तुभ्यमेव समर्पये
गृहाण समुखो भूत्वा प्रसिद् परमेश्वर”

इस मंत्र का मतलब है, “हे गोविंद, मेरे पास जो कुछ भी है वह आपका है. मैं जो कुछ भी आपको चढ़ाऊं उसे स्वीकार करें और मुझ पर अपनी कृपा बनाए रखें.” अगर इस मंत्र का जाप श्रद्धा, प्रेम और लगन से किया जाए, तो लड्डू गोपाल खुश होते हैं.

सर्दियों में इन ऊनी कपड़ों का इस्तेमाल करें

सर्दियों में, भक्त लड्डू गोपाल की सेवा वैसे ही करते हैं जैसे वे किसी छोटे बच्चे की करते हैं. उन्हें मुलायम ऊनी कपड़े पहनाना, गर्म शॉल ओढ़ाना, छोटे मोजे पहनाना, आरामदायक जगह पर बिठाना और धूप या दीपक की गर्मी में उनकी सेवा करना.

लड्डू गोपाल को कैसे नहलाएं

  • ठंडे पानी की जगह गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें.
  • नहाने के पानी में गुलाब जल की 2 या 3 बूंदें डालें.
  • बहुत ज्यादा पानी इस्तेमाल करने की जगह अभिषेक स्नान कराएं.
  • नहलाने के बाद, उन्हें एक साफ और शुद्ध कपड़े से हल्के हाथों से पोंछ लें.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?