संबंधित खबरें
IIT वाले बाबा ने कर ली शादी, चौंका देगा सिंदूर वाला वीडियो, खुद किया अपने जीवनसाथी के नाम का खुलासा
‘सपने में आते हैं मर चुके लोग…' प्रेमानंद जी महाराज ने बताया क्या है दिवंगत आत्माओं के सपने का अर्थ?
अगर नही किया पितरों का तर्पण तो उठाना पड़ेगा जोखिम, महाकुंभ में सुधा मूर्ति ने पूर्वजों को किया मुक्त!
शिव जी की जांघ से हुए प्रकट, रहस्यों से भरा है जीवन! जानें कौन है जंगम साधु?
धारण करते हैं दुसरा भेस! देवी-देवता इन रुपों में देते हैं दरशन, अगर महाकुंभ में मिल जाए ये वस्तु तो पलट जाएगा भाग्य!
बन रहा महासंयोग, शुक्र-शनि मिल कर बना रहे हैं शश राजयोग, इन रेशियों की खुलेगी किस्मत की चाभी!
Lal Bahadur Shastri Jayanti 2021 : हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री और स्वतंत्रता सेनानी लाल बहादुर शास्त्री जी को साल 1963 में कामराज योजना के तहत नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था। उस समय वह भारत के गृहमंत्री थे। पत्रकार दिवंगत कुलदीप नैयर ने अपनी एक किताब में शास्त्री से मुलाकात का जिक्र करते हुए लिखा है उस शाम मैं शास्त्री के घर पर गया। पूरे घर में ड्राइंग रूम को छोड़कर हर जगह अंधेरा छाया हुआ था। शास्त्री वहां अकेले बैठे अखबार पढ़ रहे थे। मैंने उनसे पूछा कि बाहर बत्ती क्यों नहीं जल रही है? शास्त्री ने जवाब में कहा कि अब उन्हें इस घर का बिजली का बिल अपनी जेब से देना पड़ेगा। इसलिए वह हर कमरे में बत्ती जलाना बर्दाश्त नहीं कर सकते। शास्त्री को सांसद की तनख्वाह के 500 रुपये के मासिक वेतन में अपने परिवार का खर्च चलाना मुश्किल पड़ रहा था।
कुलदीप नैयर लिखते हैं कि मैंने शास्त्री को अखबारों में लिखने के लिए मना लिया था। मैंने उनके लिए एक सिंडिकेट सेवा शुरू की, जिसकी वजह से उनके लेख कई समाचार पत्रों में छपने लगे। हर अखबार उन्हें एक लेख के 500 रुपये देता था। इस तरह उनकी 2000 रुपये की अतिरिक्त कमाई होने लगी। मुझे याद है कि उन्होंने पहला लेख जवाहरलाल नेहरू और दूसरा लेख लाला लाजपत राय पर लिखा था।
Read Also : Lal Bahadur Shastri Jayanti 2021 : रेल हादसे पर दे दिया था इस्तीफा, ऐसे थे लाल बहादुर
Former Prime Minister Lal Bahadur Shastri के निजी सचिव रहे सीपी श्रीवास्तव उनकी जीवनी Former Prime Minister Lal Bahadur Shastri लाइफ आफ ट्रूथ इन पॉलिटिक्स में लिखते हैं कि शास्त्री की आदत थी कि वो अपने हाथ से पॉट से प्याली में हमारे लिए चाय सर्व करते थे। उनका कहना था कि चूंकि ये उनका कमरा है, इसलिए प्याली में चाय डालने का हक उनका बनता है। कभी-कभी वह बातें करते हुए अपनी कुर्सी से उठ खड़े होते थे और कमरे में चहलकदमी करते हुए हमसे बातें करते थे। कभी-कभी कमरे में अधिक रोशनी की जरूरत नहीं होती थी। शास्त्री अक्सर खुद जाकर बत्ती का स्विच आॅफ करते थे। उनको ये मंजूर नहीं था कि सार्वजनिक धन की किसी भी तरह बबार्दी हो।
Also Read : Happy Gandhi Jayanti messages and wishes in Hindi for 2021
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.