संबंधित खबरें
उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूर घर पर लाएं ये 4 शुभ चीजें, कभी नहीं होगी पैसों की कमी, भगवान विष्णु करेंगे हर मनोकामना पूरी
साल 2025 में इन दो राशियों पर शुरू होगी शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती, ये 3 चीजों से रहें सावधान वरना झेल नहीं पाएंगे प्रकोप!
महाभारत के इस योद्धा के प्यार में पड़ राक्षसी ने किया था अपने भाई से बगावत, ऐसा क्या हुआ जो रूप बदल बन गई थी 'देवी'!
ब्रह्म मुहूर्त में उठकर जो कर लिया इन 3 शक्तिशाली मंत्रो का जाप, 3 महीनों में बेकाबू हो उठेगा कुबेर खजाना!
महाभारत में जब श्री कृष्ण के शंख से हील गया था पूरा ब्रम्हांड! वो राक्ष्स जिसके वजह से यमलोक में मच गया था हड़कंप, जानें क्या है उस शंख का नाम?
इन 3 राशि के जातकों को आज मिलने जा रहा है बुधादित्य योग का बड़ा मुनाफा, होगा इतना लाभ जिससे आप भी होंगे अंजान!
India News(इंडिया न्यूज़), Longest Day of the Year 2023: सामान्य दिनों तो 12 घंटे का दिन और 12 घंटे की रात होती है. लेकिन साल में चार दिन ऐसे होते हैं, जिनकी अलग ही खासियत होती है। ये चार दिन क्रमः 21 मार्च, 21 जून, 23 सितंबर और 22 दिसंबर के दिन है। ज्योतिषाचार्य की माने तो, 21 जून को सबसे लंबा दिन होता है और रात छोटी होती है। यह पृथ्वी का सबसे लंबा दिन होता है। इस दिन उत्तरी गोलार्ध में मौजूद सभी देशों में दिन लंबा और रात छोटी होती है। खास बात यह है कि इस दिन दोपहर में एक ऐसा पल भी आता है, जब परछाई भी मनुष्य और दूसरे जीवित प्राणियों का साथ छोड़ देती है।
मध्याह्न में कर्क रेखा के ऊपर होगा सूर्य
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 21 जून 2022 को सूरज मध्याह्न में कर्क रेखा के ऊपर होता है। इसका मतलब यह है कि इस दिन सूर्य का प्रकाश धरती पर सबसे लंबे समय तक रहेता है। पृथ्वी पर दिन सुबह जल्दी होगा, जबकि सूर्यास्त देर से होगा।
क्यों होता है 21 जून सबसे बड़ा दिन
ज्योतिषाचार्यों का इस पर मानना है कि, पृथ्वी की परिक्रमा के दौरान 21 जून को दोपहर में ऐसी स्थिति बनती है, जब सूर्य कर्क रेखा के ऊपर होता है। इसका मतलब यह है कि 21 जून को सूर्य का प्रकाश धरती पर सबसे लंबे समय तक बना रहता है। यानी पृथ्वी पर दिन सुबह जल्दी होता और सूर्यास्त देर से होता है।
इसके बाद दिन की अवधि घटने लगती है
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, पृथ्वी की परिक्रमा के कारण 21 जून के बाद दिन की अवधि घटने लगती है और रात की अवधि बढ़ने लगती है. फिर 21 सितंबर को ऐसा समय आता है, जब दिन और रात की अवधि बराबर हो जाती है। इसके बाद 21 सितंबर से रात लंबी होने लगती है और दिन की अवधि घटने लगती है।
ये भी पढ़ें-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.