Shiva worship Ritulas: हिंदू धर्म में भगवान शिव को विनाशक और दयालु देवता माना जाता है. शास्त्रों में कहा गया है कि शिवलिंग पर अलग-अलग चीजें चढ़ाने से जीवन की कई परेशानियां दूर होती हैं और इच्छाएं पूरी होती हैं.
आइए देखें कि कौन सी चीजें चढ़ाने से कौन सी परेशानियां दूर होती हैं.
जल चढ़ाने का महत्व
जल चढ़ाना पूजा का सबसे आसान और सबसे जरूरी तरीका है. इससे हमें मानसिक शांति मिलती है, तनाव कम होता है और जीवन में पॉजिटिविटी आती है .शास्त्रों में लिखा है कि शिवलिंग पर जल चढ़ाने से पाप नष्ट होते हैं और मन शुद्ध होता है.
दूध चढ़ाना
शास्त्रों के अनुसार, शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से पैसे की दिक्कतें दूर होती हैं और सुख-समृद्धि आती है. अगर आप भी बिजनेस में रुकावटों या पैसे की कमी से परेशान हैं तो उपाय आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है.
बेलपत्र
बेलपत्र भगवान शिव को बहुत प्रिय है. मान्यता है कि बेलपत्र चढ़ाने से सेहत की दिक्कतें दूर होती हैं और लंबी उम्र का वरदान मिलता है. और पितरों के पाप भी शांत होते हैं.
धतूरा और भांग
मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग पर धतूरा और भांग चढ़ाने से दुश्मन की रुकावटें और नेगेटिव एनर्जी दूर होती है.यह उपाय उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें जिंदगी में रुकावटें और विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
शहद और गन्ने का रस
शहद चढ़ाने से वाणी मीठी होती है और रिश्तों में मिठास आती है. व गन्ने का रस चढ़ाने से मानसिक तनाव और गुस्सा कम होता है
रुद्राभिषेक करने का महत्व
रुद्राभिषेक करने से सभी तरह की परेशानियां दूर होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. रुद्राभिषेक में शिवलिंग का जल, दूध, दही, घी, शहद और बेलपत्र से अभिषेक किया जाता है.