संबंधित खबरें
जिन्दगी भर झेलि जिल्लत जिसे हराने वाला पैदा नहीं हुआ, महाभारत में इस नेक योद्धा की श्राप ने ली थी जान!
अल्लाह ने 832 साल पहले ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को भेजा था भारत, इस हिंदू राजा से है कनेक्शन, आज हर भारतीय के दिल में बसते हैं सुल्तान-ए-हिंद
इन लोगों को नहीं करनी चाहिए पूजा या किसी भी तरह का पाठ, बनते हुए काम भी रोक देती है इनकी पूजा
2025 के पहले शनिवार पर खोजें पीपल का पेड़, कर लें ये चमत्कारी उपाय, तुरंत सौम्य हो जाएगी शनिदेव की नजर
महाभारत से जुड़ा हैरान कर देने वाला खुलासा! वैज्ञानिकों इस चमत्कार से हटाया पर्दा, जानें क्या है रहस्य?
रामायण का वो योद्धा जो महाबली हनुमान से भी ज्यादा था बलशाली, भगवान राम भी नही कर पाए थे वध, जानें कौन था वो बलशाली?
Lord Shri Ram : Lord Shri Ram को मयार्दा पुरुषोत्तम कहा जाता है। प्राचीन भारतीय ग्रंथ रामायण तथा गोस्वामी तुलसीदास रचित रामचरितमानस के अलावा विभिन्न चैनलों में दिखाये जाने वाले धारावाहिकों के माध्यम से भगवान श्रीराम को जाना तथा समझा गया है, लेकिन अगर आप से कहा जाए कि पर्यटन के माध्यम से भी Lord Shri Ram को जाना तथा समझा जा सकता है तो आपको आश्चर्य होगा। पर्यटन भी और Lord Shri Ram के बारे में जानकारी भी। तो चलिए एक पंथ दो काज, की कहावत को चरितार्थ करते हुए पर्यटन के माध्यम से भगवान श्री राम को जानें।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कापोर्रेशन की तरफ से Lord Shri Ram से जुड़े स्थलों का आईआरसीटीसी के भारत दर्शन पैकेज का हिस्सा कही जाने वाली इस यात्रा में Lord Shri Ram के जीवन से जुड़े व रामायण में उल्लेख किए गए विभिन्न तीर्थस्थलों के दर्शन कराये जाते हैं। भारतीय रेल की ओर से इस यात्रा के लिए जो पैकेज तय किया गया है, उस पैकेज में यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी भोजन, ठहरने के लिए उचित स्थान, दर्शनीय स्थलों के लिए पर्यटक बसें, घोषणाओं और सूचनाओं के लिए टूर एस्कॉर्ट्स की व्यवस्था और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की जाती है। रामायण एक्सप्रेस उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम में अलग-अलग स्थानों से चलेगी ताकि देशभर के लोग इसकी सेवा का लाभ उठा सकें। यह भी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में देश के अलग-अलग क्षेत्रों से भगवान राम से जुड़े स्थलों के दर्शन के लिए कुछ और रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू हो जाए।
Read Also : Vivo V21 5G का नया कलर वेरिएंट 13 अक्टूबर को होगा लॉन्च
श्री रामायण एक्सप्रेस की यात्रा के दौरान भगवान श्रीराम से जुड़े सभी स्थलों का दर्शन होता है। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे कैटेरिंग एवं टूरिज्म कॉपोर्रेशन (आईआरसीटीसी) रामायण से जुड़े महत्त्वपूर्ण स्थलों से गुजरने वाली विशेष पर्यटन ट्रेन श्री रामायण एक्सप्रेस चलायी जा रही है। श्री रामायण एक्सप्रेस भारत में Lord Shri Ram से जुड़े हर महत्त्वपूर्ण स्थलों के साथ-साथ श्रीलंका के चार स्थलों की भी यात्रा कराई जाती है। इस सामूहिक पैकेज में आईआरसीटीसी द्वारा भोजन, धर्मशाला, पर्यटन स्थलों के भ्रमण की व्यवस्था के साथ-साथ एक टूर मैनेजर की व्यवस्था भी पूरी यात्रा के दौरान दर्शनार्थियों को मुहैया कराई जाती है।
रामायण यात्रा-श्रीलंका नाम के इस तीर्थाटन को दो भागों में बांटा गया है, जिसका एक हिस्सा भारत में और दूसरा हिस्सा श्रीलंका और नेपाल तक की यात्रा है। श्रीलंका में पांच रात और छह दिन वाले इस टूर पैकेज के लिए आईआरसीटीसी ने प्रति व्यक्ति (कुल मिलाकर) 55,000 रुपये रखी है, जिसमें कैंडी, नुवारा एलिया, कोलंबो, नेगोंबो की यात्रा करवाई जाती है।
Lord Shri Ram के जीवन से जुड़े सभी महत्त्वपूर्ण पड़ाव का दर्शन कराने वाली इस यात्रा के दौरान देश की राजधानी के साथ-साथ कई राज्यों का दर्शन होता है। श्री रामायण एक्सप्रेस की आॅनलाइन बुकिंग संबंधी सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ट्रेन की बुकिंग आईआरसीटीसी के देश में 27 टूरिज्म फैसिलिटेशन सेंटर से भी हो गई है।
गाड़ी पर रामायण से जुड़े चित्र
रामायण एक्सप्रेस रेलगाड़ी के कोच के बाहर रामायाण से जुड़े तमाम चित्र बने होंगे। सफर के समय ट्रेन में कोच के भीतर भगवान राम से जुड़े भजन-कीर्तन और हनुमान चालीसा का पाठ जारी रहता है, इससे सैकड़ों तीर्थयात्रियों को ट्रेन में चलते-फिरते मंदिर की मौजूदगी का एहसास होता है। ट्रेन की बाहरी और आंतरिक साज-सज्जा तथा स्वरूप रामायण पर केंद्रित है।
Also Read : Benefits of Eliachi tea: ये है इलायची वाली चाय बनाने का सही तरीका, डायबिटीज के मरीज जरूर करें सेवन
Also Read : Realme GT Neo2 की लॉन्च डेट आई सामने, जानिए फ़ोन में क्या है ख़ास
Also Read : Instagram New Features 2021 वीडियो एक्सपीरियंस हो जाएगा दोगुना
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.