Live
Search
Home > धर्म > Magh Mela 2026: तीर्थराज प्रयाग में कब जुटेगी आस्था की भीड़? जानें माघ मेला स्नान, तिथियांऔर धार्मिक महत्व

Magh Mela 2026: तीर्थराज प्रयाग में कब जुटेगी आस्था की भीड़? जानें माघ मेला स्नान, तिथियांऔर धार्मिक महत्व

Magh Mela 2026: 2026 में माघ मेले की शुरूवात 3 जनवरी से शुरू होगी. 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा होगी, इसी दिन पौष पूर्णिमा का स्नान किया जाएगा.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: December 4, 2025 16:05:18 IST

Magh Mela 2026: हिंदू धर्म में माघ मेले का खास महत्व है.  हर साल माघ महीने में प्रयागराज में एक मशहूर मेला लगता है, जिसे माघ मेले के नाम से जाना जाता है. इस दौरान, देश-विदेश से लाखों लोग छह मुख्य स्नान तिथियों पर प्रयागराज में पवित्र डुबकी लगाते हैं. यह सनातनी भक्तों के धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मेलजोल का समय होता है, जिसमें न केवल संत और गृहस्थ बल्कि आम भक्त भी शामिल होते हैं.

ऐसा माना जाता है कि गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर पवित्र स्नान करने से पाप धुल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस साल माघ मेला 3 जनवरी से शुरू होगा और 15 फरवरी तक चलेगा.

माघ मेले की शुरुआत (Magh Mela)

वैदिक कैलेंडर के अनुसार, पौष पूर्णिमा की तारीख 2 जनवरी, 2026 को शाम 6:54 बजे शुरू होगी और अगले दिन, 3 जनवरी को दोपहर 3:32 बजे तक रहेगी. इसलिए, उगती तारीख के आधार पर, पौष पूर्णिमा का स्नान समारोह 3 जनवरी, 2026 को होगा. इसलिए, माघ मेला (Magh Mela)नए साल 2026 में रविवार, 3 जनवरी को शुरू होगा

माघ मेला 2026 के लिए स्नान की तारीखें (Bathing Dates for Magh Mela 2026)

  • 3 जनवरी, 2026, शनिवार – पौष पूर्णिमा
  • 15 जनवरी, 2026, गुरुवार – मकर संक्रांति
  • 18 जनवरी, 2026, रविवार – मौनी अमावस्या
  • 23 जनवरी, 2026, शुक्रवार – बसंत पंचमी
  • 1 फरवरी, 2026, रविवार – माघी पूर्णिमा
  • 15 फरवरी, 2026, रविवार – महाशिवरात्रि

माघ महीने का महत्व (Importance of Magha month)

माघ महीने में दान और स्नान का खास महत्व है. शास्त्रों के अनुसार, माघ महीने में पवित्र नदियों में स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं और अनंत पुण्य मिलता है. इसीलिए, हर साल मकर संक्रांति से लेकर पूरे माघ महीने में अनगिनत भक्त संगम पर स्नान, पूजा और साधना करने आते हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?