Categories: धर्म

Magh Purnima 2026: 1 फरवरी या 2 फरवरी? माघ पूर्णिमा को लेकर कन्फ्यूजन खत्म, जान लें सही तारीख और शुभ मुहूर्त

Magh Purnima 2026 Date: माघ पूर्णिमा माघ महिने का अंतिम और अत्यंत पुण्यदायी दिन माना जाता है, जिस दिन स्नान, दान और जप का विशेष महत्व होता है. वर्ष 2026 में माघ पूर्णिमा की तिथि को लेकर लोगों में  कन्फ्यूजन है,आइए जानते हैं  सही तारीख और शुभ मुहूर्त के बारे में.

Magh Purnima 2026 Kab Hai: माघ माह का समापन जिस दिन होता है, उसे माघ पूर्णिमा कहा जाता है. इस दिन स्नान, दान और जप को विशेष पुण्यदायी माना गया है. शास्त्रों के अनुसार माघ पूर्णिमा पर किया गया धार्मिक कर्म जल्दी फल देता है. इस वर्ष माघ पूर्णिमा की तारीख को लेकर लोगों में असमंजस बना हुआ है, क्योंकि कहीं 1 फरवरी तो कहीं 2 फरवरी बताई जा रही है. ऐसे में सही तिथि जानना बेहद जरूरी हो जाता है.

माघ पूर्णिमा माघ माह का अंतिम और अत्यंत पुण्यदायी दिन माना जाता है, जिस दिन स्नान, दान और जप का विशेष महत्व होता है. वर्ष 2026 में माघ पूर्णिमा की तिथि 1 फरवरी सुबह से शुरू होकर 2 फरवरी तड़के समाप्त होगी, इसलिए उदया तिथि के अनुसार यह पर्व 1 फरवरी (रविवार) को मनाया जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु और चंद्र देव की पूजा, पवित्र नदी में स्नान, दान और व्रत करने से पुण्य की प्राप्ति और पापों से मुक्ति मानी जाती है.

माघ पूर्णिमा 2026 की सही तिथि

हिंदू पंचांग के मुताबिक, माघ पूर्णिमा की तिथि 1 फरवरी 2026 को सुबह 5 बजकर 52 मिनट से शुरू होगी और 2 फरवरी को तड़के 3 बजकर 38 मिनट पर समाप्त होगी. चूंकि उदया तिथि के अनुसार व्रत और स्नान का महत्व माना जाता है, इसलिए माघ पूर्णिमा 1 फरवरी, रविवार को मनाई जाएगी. रविवार पड़ने से इस दिन सूर्य की विशेष कृपा भी मानी जा रही है, जिससे माघी स्नान का महत्व और बढ़ जाता है.

माघ पूर्णिमा की पूजा विधि (Magh Purnima 2026 Puja Vidhi)

माघ पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और चंद्र देव की पूजा का विशेष विधान है. सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर किसी पवित्र नदी या जलाशय में स्नान करें. यदि यह संभव न हो, तो घर पर स्नान के जल में गंगाजल मिलाकर स्नान किया जा सकता है. स्नान के बाद पितरों के लिए तर्पण करना शुभ माना जाता है.

इसके बाद व्रत का संकल्प लें और पूजा आरंभ करें. सबसे पहले गणेश जी का स्मरण कर कलश स्थापित करें. फिर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा करें. चंद्र देव की आराधना करना न भूलें. शाम के समय चंद्रमा को अर्घ्य देने का विशेष महत्व है. इस दिन पूर्णिमा व्रत कथा या सत्यनारायण कथा का पाठ करना भी अत्यंत फलदायी माना जाता है.

Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. INDIA News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shivashakti narayan singh

मूल रूप से चन्दौली जनपद के निवासी शिवशक्ति नारायण सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है. वर्तमान में वे इंडिया न्यूज़ के साथ कार्यरत हैं. एस्ट्रो (ज्योतिष) और लाइफ़स्टाइल विषयों पर लेखन में उन्हें विशेष रुचि और अनुभव है. इसके अलावा हेल्थ और पॉलिटिकल कवरेज से जुड़े मुद्दों पर भी वे नियमित रूप से लेखन करते हैं.तथ्यपरक, सरल और पाठकों को जागरूक करने वाला कंटेंट तैयार करना उनकी लेखन शैली की प्रमुख विशेषता है.डिजिटल मीडिया में विश्वसनीय और प्रभावी पत्रकारिता को लेकर वे निरंतर अभ्यासरत हैं.

Recent Posts

ईरान पर अमेरिका ने किया हमला? मिलिट्री ठिकाने पर धमाके से पूरी दुनिया में मचा हड़कंप

Iran News: ईरान में एक मिलिट्री ठिकाने पर धमाके की खबर है, ऐसी खबरें हैं…

Last Updated: January 27, 2026 22:49:10 IST

पश्चिम बंगाल से निकलकर बॉलीवुड तक का सफर, फेम गुरुकुल से शुरू-अब लगा विराम, बनाया ये रिकॉर्ड

Arijit Singh Journey: सिंगर अरिजीत सिंह ने आज अपने प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपने…

Last Updated: January 27, 2026 22:47:26 IST

Arijit Singh Post: अरिजीत सिंह ने 15 साल का प्लेबैक सिंगिंग का करियर किया खत्म, इससे पहले क्या था पोस्ट

सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट ले लिया है और फैंस जानना चाहते…

Last Updated: January 27, 2026 22:06:38 IST

U19 World Cup 2026: वैभव ने 173 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन, विहान मल्होत्रा का शतक, भारत ने जिम्बाब्वे को रौंदा

India U19 vs Zimbabwe U19: वैभव सूर्यवंशी के 52 रन और विहान मल्होत्रा के शतक…

Last Updated: January 27, 2026 22:00:53 IST

Arijit Singh: ‘एक युग का अंत’, अरिजीत सिंह के संन्यास पोस्ट पर फैंस का भावुक रिएक्शन

Arijit Singh Retirement: अरिजीत सिंह ने आज अपने सिंगिंग से संन्यास की घोषणा कर दी. उनकी इस…

Last Updated: January 27, 2026 21:27:11 IST