होम / धर्म / Mahabharat: महाभारत में अर्जुन नहीं इस योद्धा को घोषित किया गया था 'नरश्रेष्ठ', जानें वजह

Mahabharat: महाभारत में अर्जुन नहीं इस योद्धा को घोषित किया गया था 'नरश्रेष्ठ', जानें वजह

BY: Prachi Jain • LAST UPDATED : August 6, 2024, 9:01 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Mahabharat: महाभारत में अर्जुन नहीं इस योद्धा को घोषित किया गया था 'नरश्रेष्ठ', जानें वजह

India News (इंडिया न्यूज), Mahabharat Karn & Shri Krishna: एक बार की बात है, महाभारत के युद्ध के समय कर्ण के पास ऐसी दिव्य शक्तियां थीं, जो उसे अपराजेय बनाती थीं। कर्ण को उसकी मां कुंती से जन्म के समय ही एक दिव्य कवच और कुण्डल प्राप्त हुए थे। ये कवच और कुण्डल कोई साधारण चीज नहीं थे, बल्कि अमृत से बने थे, जो उसे अमरता प्रदान करते थे। जब तक कर्ण इनसे संपन्न था, उसे कोई भी शस्त्र भेद नहीं सकता था और उसे कोई हरा नहीं सकता था।

कवच और कुण्डल बने हर का कारण

यह बात देवताओं के राजा इंद्र को भी पता थी। उन्हें यह एहसास था कि यदि कर्ण के पास ये कवच और कुण्डल बने​ रहे, तो वह पांडवों की हार का कारण बन सकता है। यहां तक कि श्रीकृष्ण भी इस बात को मानते थे। उन्होंने अर्जुन से कहा, “यदि कर्ण अपने कवच और कुण्डल से सम्पन्न होता, तो वह अकेला ही रणभूमि में देवताओं समेत तीनों लोकों को जीत सकता था। ऐसी स्थिति में न तो इंद्र, न कुबेर, न जलेश्वर वरुण और न ही यमराज, कोई भी कर्ण का सामना नहीं कर सकता था।” श्रीकृष्ण ने आगे कहा, “तुम्हारे हित के लिए, यदि हम दोनों—तुम गांडीव उठाकर और मैं सुदर्शन चक्र लेकर—भी युद्ध में उतरते, तब भी कवच-कुण्डलों से युक्त कर्ण को हराना असंभव होता।”

महाभारत के इस महान योद्धा ने दो माताओं के गर्भ से लिया था जन्म? जानें नाम!

इसलिए, पांडवों की रक्षा के लिए इंद्र ने एक चाल चली। उन्होंने माया का सहारा लेकर शत्रु-नगरी पर विजय पाने वाले कर्ण से उसके दोनों कुण्डल मांग लिए और उसे कवच से भी वंचित कर दिया।

कर्ण अपनी दानवीरता के लिए प्रसिद्ध था। जब इंद्र, एक ब्राह्मण के वेश में, कर्ण से उसके कवच और कुण्डल मांगने पहुंचे, तो कर्ण ने बिना किसी हिचकिचाहट के उन्हें दान कर दिए। कर्ण जानता था कि ये कवच और कुण्डल उसकी सुरक्षा के लिए कितने महत्वपूर्ण थे, फिर भी उसने अपने वचन का पालन करते हुए उन्हें दे दिया।

क्यों अपने ही पुत्र को कोढ़ी होने का श्राप दे बैठे थे श्री कृष्ण?

इंद्र ने किया था छल

इंद्र का यह छल कर्ण की वीरता को कम नहीं कर पाया, लेकिन उसे एक साधारण योद्धा बना दिया। कर्ण ने बाद में भी अपनी वीरता और धैर्य का प्रदर्शन किया, लेकिन अब वह अपराजेय नहीं रहा।

यह कहानी हमें सिखाती है कि सच्चा योद्धा केवल अपने शस्त्रों और कवचों से महान नहीं होता, बल्कि उसके आंतरिक गुण, उसका साहस, और उसकी दानशीलता उसे असली महानता प्रदान करते हैं। कर्ण ने अपनी दिव्यता को खोकर भी अपनी महानता को नहीं खोया, और यही उसकी सच्ची वीरता थी।

क्या आप जानते हैं? दशरथ के नाती ने भी लड़ा था महाभारत, अर्जुन के बेटे को कर परास्त किया था वध!

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Tags:

DevotionalDharamKaramdharmDharmNewsindianewslatest india newsMahabharatMahabharat KarnShri Krishna.spritualtoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT