India News (इंडिया न्यूज़), Mahakumbh 2025: प्रयागराज में साल 2025 महाकुंभ होने जा रहा है। महाकुंभ को देखते हुए, सरकार ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। हर 12 साल के बाद महाकुंभ का विशेष पर्व पड़ता है। इसमें देश-विदेश के करोड़ों श्रद्धालु गंगा स्नान करने प्रयागराज आते है। श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए सरकार इस कड़ी में प्रयागराज में डिजिटल कुंभ म्यूजियम का निर्माण किया जा रहा है।
बता दे कि 60 करोड़ की लागत से बन रहा ये डिजिटल कुंभ म्यूजियम श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का एक खास केंद्र बनेगी। म्यूजियम में श्रद्धालुओं को देश और प्रदेश की संस्कृति, महाकुंभ के काल्पनिक और प्रामाणिक महत्व के स्थल दर्शन कराया जाएंगा। इस म्यूजियम का प्रस्ताव फिलहाल में पर्यटन विभागल के द्वारा मुख्य सचिव के सामने रखा गया है।
इस प्रस्ताव के अनुसार, कि म्यूजियम में साउंड और वीडियो ऑफिस होगा। इसमें समुद्र मंथन प्रदर्शनी, कुंभ मेला, इंटरप्रटेशन गैलरी और अखाड़ा गैलरी शामिल हैं। इस डिजिटल म्यूजियम में महाकुंभ से संबंधित भोजन कक्ष और लेखन भी होगा। कल्चरल हाट (अक्षयवत), म्यूजियम, गैलरी व थिएटर (अमृत कलश) के साथ-साथ अतिथि गृह जैसे कार्यालय भी होंगे।
वहीं इस संग्रहालय में तीन नदियों (गंगा,यमुना और सरस्वती) को तीन अलग-अलग रंगों से दिखाया जाएगा,साथ ही स्टेबल ग्राफिक्स का भी उपयोग किया जाएगा। यहां प्रयागराज के इतिहास के साथ-साथ आधुनिक शहर के बारे में भी इस म्यूजियम से लोगों को अवगत कराया जाएगा।
बता दे कि महाकुंभ में पर्यटन विभाग ने प्रयागराज शहर के हनुमान मंदिर, भारद्वाज आश्रम, द्वादश माधव मंदिर, नागवासुकी मंदिर, दशाश्वमेध मंदिर, मनकामनेश्वर मंदिर, अलोपशंकरी मंदिर, पदिला महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण और फ्लोटिंग जेटी, रेस्टोरेंट के निर्माण का प्रस्ताव दिया है। समस्त विकास कार्यों पर 300 करोड़ रुपये व्यय करने का प्रस्ताव है।
ये भी पढ़ें- Gautam Buddha: मन की शांति के लिए अपनाएं गौतम बुद्ध की ये मुद्राएं, जानें इनका मतलब और महत्व
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…