Makar Sankranti Date 2026: साल का सबसे पहला त्योहार मकर संक्रांति को माना जाता है. हिंदू धर्म में इस त्योहार को लोग बेहद धूम धाम से मनाते हैं. मकर संक्रांति के दिन स्नान और दान का बेहद महत्व होता है, ऐसा करने से पुण्य लाभ मिलता है, इसलिए लोग इस त्योहार का बेसब्री से इंतेजार करते हैं, लेकिन इस साल मकर संक्रांति के त्योहार की सही तिथि को लेकर लोगों को काफी ज्यादा कंफ्यूजन है कि मकर संक्रांति कब है 14 या 15 जनवरी? आइये जानते है पंचांग से सही तिथि.
क्यों हो रही है मकर संक्रांति की डेट को लेकर कंफ्यूजन?
14 जनवरी या 15 जनवरी, मकर संक्रांति कब है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि अलग-अलग पंचांगों में सूर्य के गोचर का समय अलग-अलग बताया जा रहा हैं, इसी वजह से लोगों को मकर संक्रांति की डेट को लेकर काफी कंफ्यूजन हो गई है और इसलिए लोग नहीं समझ पा रहे हैं कि मकर संक्रांति किस दिन मनाई जाएगी? दरअसल, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रह जब मकर राशि में गोचर करते हैं, उस समय सूर्य की मकर संक्रांति होती है. उस समय से लेकर आने वाले 8 घंटे तक पुण्यकाल रहता है और धार्मिक दृष्टि के अनुसार, इस दौरान स्नान और दान करना सबसे ज्यादा फलदायी माना जाता. आइये निर्णय सिंधु और प्रमाणिक पंचांग की मदद से जानते हैं कि मकर संक्रांति की सही तारीख, और शुभ मुहूर्त?
मकर संक्रांति की सही तारीख क्या है?
निर्णय सिंधु पंचांग में हिंदू धर्म से जुड़े व्रत, त्योहार, पर्व आदि की सही तिथि और तारीख बताई जाती है. इस पंचांग के अनुसार यदि सूर्य की संक्रांति सूर्योदय के बाद होती है तो पूरे दिन पुण्यकाल होता है. लेकिन अगर सूर्य की संक्रांति सूर्यास्त के बाद यानी प्रदोष काल में यानी रात के समय हो रही है तो उसका पुण्यकाल अगले दिन सूर्योदय के बाद से माना जाता है. मकर संक्रांति के दिन पुण्य काल मकर राशि में सूर्य के गोचर के समय से लेकर आगे के8 घंटे तक माना गया है.
हृषिकेश पंचांग में सूर्य ग्रह 14 जनवरी के दिन रात में 9 बजकर 41 मिनट पर मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. ऐसे में रात के समय में संक्रांति हो रही है. इसी वजह से मकर संक्रांति का पुण्य काल 15 जनवरी के दिन लग रहा. ऐसे में निर्णय सिंधु पंचांग के अनुसार भी इस बार की मकर संक्रांति का 15 जनवरी के दिन गुरुवार को मनाई जाएगी. मकर संक्रांति के दिन माघ कृष्ण द्वादशी तिथि है, उस दिन षट्तिला एकादशी का पारण है.
14 जनवरी या 15 जनवरी कब है मकर संक्रांति बनाना सही?
ऑनलाइन पंचांग में मकर संक्रांति की डेट 14 जनवरी बताई जा रही है और इसका समय दोपहर में 03 बजकर 13 मिनट पर बताया गया है और उसका पुण्य काल 03 बजकर 13 बमिनट से शुरू होकर शाम 05 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. निर्णय सिंधु पंचांग की बात करें तो इसमें पुण्य काल का समय 03 बजकर 13 मिनट से लेकर रात 11 बजे तक बताया जा रहा है. पंचांग में अलग-अलग समय की वजह से लोगों को मकर संक्रांति की डेट को लेकर कन्फ्यूजन हुई. हालांकि कई जगहों पर लोग 14 जनवरी को ही मकर संक्रांति मनाते हैं, चाहें सूर्य गोचर कभी भी हो. बता दें कि स्नान और दान के लिए सूर्योदय का समय उत्तम माना जाता है और इसमें भी ब्रह्म मुहूर्त तो सर्वोत्तम होता है. ऐसे में देखा जाए तो 15 जनवरी का दिन मकर संक्रांति मनाने के लिए सही है. क्योंकि इस दिन आप ब्रह्म मुहूर्त में स्नान और दान कर सकते हैं.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.