Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा का होता है, जो भी व्यक्ति इस दिन पूरी श्रद्धा-भाव और विधि विधान से बजरंग बली की पूजा करता है, उसके जीवन के सभई कष्ट दूर हो जाते हैं, जीवन में अपार सफलता मिलती है और धन की कभी कमी नहीं होती है. मंगलवार के दिन पूजा के अलावा हनुमान जी से जुड़े कुछ उपाय भी जरूर करने चाहिए, जिससे आपकी सभी मनोकामना को पूरी हो सकते है और जीवन में किसी भी चीज की कोई कमी आपको महसूस ना हो. आइये जानते हैं यहा कि मंगलवार के दिन क्या उपाए करने चाहिए.
मगलवार के दिन करें ये 5 उपाये (Mangalwar Effectiv Remedies)
1. 40 मंगलवार तक करें ये उपाए
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार,हनुमान जी को तुलसी का पत्ता बेहद पसंद है, ऐसे में आप मंगलवार के दिन तुलसी के 108 पत्तों पर राम का नाम लिखकर हनुमान जी को पहनाए, ऐसा 40 मंगलवार तक करें, ये उपाय करने से हनुमान जी (Hanuman ji) भक्तों से जल्दी खुश होते है और सभी मनोकामनो को पूरी करते हैं.
2. मंगलवार को चढ़ाएं बूंदी का प्रसाद
हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद भी बेहद ज्यादा पसंद होता हैं, ऐसे में आप हर मंगलवार मंदिर उन्हें बूंदी का प्रसाद चढ़ाए. इस उपाय को करने से जीवन में नकारात्मकता खत्म होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. साथ ही व्यापार ओर नौकरी में भी लाभ होता है.
3. हनुमान जी को पहनाए लाल जनेऊ
अगर आप मंगलवार के दिन व्रत रखते है, तो आपको सुबह स्नान करके साफ कपड़े पहन कर और मंदिर जाकर बजरंगबली की पुजा करनी चाहिए और उन्हें लाल जनेऊ पहनाना चाहिए. इस य उपाये करने से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं और घर-परिवार में खुशहाली आती है.
4. मारुति स्तोत्र का करें पाठ
हनुमान जी (Hanuman ji) की कृपा पाने के लिए हर मंगलवार आपको मारुति स्तोत्र का पाठ करना चाहिए, ऐसा 40 मंगलवार लगातार करने से जीवन में चल रही किसी भी परेशानि का हल आपको आसानी से मिल जाएगा और आपकी तरक्की के नए अवसर भी मिलेंगे
5. मंगलवार को करें हनुमान गायत्री मंत्र का पाठ
हनुमान जी को खुश करने के लिए आप हर मंगलवार हनुमान गायत्री मंत्र ‘ॐ आञ्जनेयाय विद्महे, वायुपुत्राय धीमहि. तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्.’ का पाठ भी कर सकते है. यह बेहद असरदार उपाय है. ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा आप पर हर मुश्किल घड़ी में बनी रहती है. रुके हुए काम असानी से पूरे होने लगते है और व्यपार में धन लाभ होता है,
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.