India News (इंडिया न्यूज़), Lucky Rashi: वैदिक ज्योतिष में हर ग्रह का अपना अलग महत्व होता है। आपको बता दें कि हर ग्रह अपने निश्चित समय पर गोचर करता है। अगस्त में मंगल ग्रह गोचर करेगा और कुछ राशियों को शुभ तो कुछ राशियों को अशुभ परिणाम देगा। इस साल अगस्त में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मंगल भी अपनी चाल बदलेगा और कुछ राशियों को मालामाल कर देगा। ग्रहों के सेनापति मंगल 26 अगस्त को अपनी चाल बदलेंगे।
मंगल मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी हैं और 26 अगस्त जन्माष्टमी के दिन मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। मंगल के मिथुन राशि में प्रवेश से कई राशियों को काफी लाभ होने वाला है। आपको बता दें कि मंगल को भाई, सफलता, ऊर्जा, शक्ति आदि का ग्रह माना जाता है। मंगल के गोचर से कई राशियों को जीवन में सफलता मिलेगी। धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। जानिए इस बार जन्माष्टमी पर किन राशियों के लिए सुनहरा समय शुरू होने वाला है।
ज्योतिष के अनुसार सिंह राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर काफी शुभ रहने वाला है। इस दौरान सिंह राशि के जातकों के पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। इस समय कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। इस समय नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे। इस समय सामाजिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी और आपको विशेष लाभ मिलेगा। Lucky Rashi
वैदिक ज्योतिष के अनुसार मेष राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर शुभ साबित होगा। इस दौरान यह विशेष रूप से लाभकारी साबित होगा। छोटे भाई-बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। साथ ही साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। धार्मिक कार्यों के प्रति झुकाव बढ़ेगा। इस अवधि में विदेश जाने के योग बन रहे हैं। साथ ही विदेशी कंपनियों में नौकरी का अवसर मिलेगा। किसी समस्या का समाधान निकालने में आप सफल रहेंगे।
Anant-Radhika Wedding: शगुन के लिए रास्ते में लेटे दोस्त, घोड़े के आगे लगा लिया बिस्तर
ज्योतिष के अनुसार कन्या राशि के जातकों को इस दौरान हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी और धन की प्राप्ति होगी। कार्यक्षेत्र का माहौल आपके अनुकूल रहेगा। नौकरी में पदोन्नति की खबर मिल सकती है। वहीं राजनीति से जुड़े लोगों के लिए यह समय काफी शुभ रहने वाला है। आप इस समय अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। छात्रों के लिए भी मंगल का गोचर शुभ रहेगा। विदेश में पढ़ाई करने की योजना बना रहे छात्रों की इच्छा पूरी हो सकती है। इस समय धन और समृद्धि में वृद्धि होगी।
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
देश UP IAS Transfer: यूपी में देर रात तबादला का खेल, अयोध्या समेत 5 जिलों के बदले गए डीएम -IndiaNews
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.