हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों का खास महत्व है. माना जाता है कि कुछ खास पौधों के पास समय बिताने, उन्हें देखने या बस उनके आस-पास रहने से मन हल्का होता है और माहौल में पॉजिटिविटी बढ़ती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह उठकर कुछ खास शुभ पेड़-पौधे देखने से पूरे दिन उत्साह, शांति और पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है. आइए इन पेड़-पौधों के बारे में जानें.
तुलसी
तुलसी के पौधे को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. इसलिए सुबह नहाने के बाद तुलसी के पौधे को जल चढ़ाना और उसे देखना बहुत शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से जीवन में गुड लक आता है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
बेल
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेल का पेड़ भगवान शिव से जुड़ा है. माना जाता है कि सुबह उठकर बेल का पेड़ देखने से मन से नेगेटिव विचार दूर हो जाते हैं, क्योंकि बेल के पत्ते शिव को बहुत पसंद हैं.
अशोक
ब्रह्मवैवर्त पुराण में अशोक के पेड़ को शुभ बताया गया है. अगर घर में या आस-पास अशोक का पेड़ हो, तो सुबह उसे देखना शुभ माना जाता है. माना जाता है कि जहां यह पेड़ होता है, वहां काम में आने वाली रुकावटें और रुकावटें कम होती हैं और माहौल शांत रहता है.
आंवला
आंवला को धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों ही नज़रिए से बहुत शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि सुबह आंवले का पेड़ देखने से सेहत अच्छी रहती है और शरीर में पॉजिटिव एनर्जी भर जाती है. आंवला खाने से भी शरीर मजबूत होता है और बीमारियों से दूर रहता है.
नीम का पेड़
वास्तु शास्त्र के अनुसार, नीम को पवित्र और सेहत की रक्षा करने वाला पेड़ माना जाता है. सुबह नीम का पेड़ देखना या उसकी हवा लेना सेहत और मन की शांति के लिए शुभ माना जाता है.