संबंधित खबरें
छा रही है कंगाली, लक्ष्मी मां दूर करेंगी दरिद्रता, ब्रह्म मुहूर्त में उठकर जो कर लिया ये काम तो बरसेगी ऐसी कृपा, भर जाएगी तीजोरी!
मंगल के महासंयोग से चमकेगी आज इन 5 राशियों की किस्मत, सफलता की उच्चाईयों तक पहुंचेंगे आप, पा सकते हैं तरक्की!
इस मूलांक के जातकों हो सकता है अपार धन लाभ, होगी इतनी कमाई तिजोरी भी देने लगेगी जवाब, जाने क्या हैं अंक ज्योतिष?
Today Horoscope: आज है साल का पहला मंगलवार! इन 5 राशियों के लिए बनेगा शिव योग का शुभ संयोग, वही इन उपायों से चमकेगी किस्मत, जानें आज का राशिफल!
जब हनुमान जी के पसीना ने ले लिया था एक शक्तिशाली मछली का रूप, फिर उससे कैसे जन्मा मकरध्वज और कहलाया हनुमान पुत्र?
शुक्र-मंगल बनाने जा रहे अशुभ योग, इन 3 राशियों पर गिरेगी गाज, भरी तिजौरी भी हो जाएगी खाली
Navratri 2022: आज नवरात्रि का आठंवा दिन है। नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा होती है। देशभर में नवरात्रि की धूम मची हुई है। अष्टमी के दिन मां गौरी की पूजा की जाती है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां भगवती के नौ स्वरूपों की पूजा होती है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां भगवती की पूजा करने से सुख, शांति, यश और वैभव की प्राप्ती होती है। नवरात्रि में मां भगवती को विशेष भोग लगाया जाता है।
अष्टमी पे महागौरी की पूजा की जाती है। इन्हें अति गौर वर्ण और सुंदर होने के कारण महागौरी कहते हैं। इनकी पूजा करने से सभी असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं। महागौरी की पूजा से सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही सभी पापों का नाश भी होता है। महागौरी की अराधना से सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं। आपको बता दें कि अष्टमी के दिन बहुत सारे लोग कन्या पूजन भी करते हैं। कन्या पूजन में 9 कन्याओं को प्रसाद खिलाया जाता है। इन नौ कन्याओं को मां दुर्गा के नौ रूप माना जाता है।
अष्टमी के दिन महागौरी की पूजा में मां गौरी की तस्वीर को चौकी पर रखकर गंगाजल से शुद्ध कर लें। जिसके बाद मिट्टी, तांबे या चांदी के लोटे में पानी भरकर के उस पर नारियल रखकर कलश स्थापित करें। जिसके बाद पूरी श्रद्धा के साथ इस व्रत का संकल्प करें और पूजा करें।
महागौरी की पूजा में इस मंत्र का जाप करें। मंत्र- श्वेत वृषे समारूढ़ा श्वेताम्बरधरा शुचि:। महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा॥
Also Read: Maha Navami 2022: अष्टमी-नवमी के दिन करें मां भगवती का हवन, जानें साम्रगी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.