Neem Karoli Baba: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के एक छोटे से गांव में एक ब्राह्मण परिवार में जन्मे लक्ष्मी नारायण शर्मा बाद में नीम करोली बाबा के नाम से मशहूर हुए. नीम करोली सिर्फ एक आम नाम नहीं है. इस नाम की महिमा बहुत बड़ी है. इसकी महानता को शब्दों में बताना नामुमकिन है.
कैंची धाम
कैंची धाम जो भारत और दुनिया भर में मशहूर है, अपने चमत्कारों के लिए जाना जाता है. इसकी महिमा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के कोने-कोने से लोग यहां सम्मान देने आते हैं. यहां आने वाले किसी भी जाति या धर्म के हो सकते हैं क्योंकि इस नाम को सभी जाति और धर्म के लोग मानते हैं. यह नाम इतना शक्तिशाली है कि अगर इससे जुड़े चमत्कारों की कहानियों को इकट्ठा किया जाए, तो कई पुराण और ग्रंथ लिखे जा सकते हैं.
नीम करोली बाबा कौन थें?
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के एक छोटे से गांव में एक ब्राह्मण परिवार में जन्मे लक्ष्मी नारायण शर्मा बाद में नीम करोली बाबा के नाम से मशहूर हुए. एक विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु के तौर पर, उन्हें हनुमान का अवतार माना जाता है. उनके भक्त उन्हें प्यार से नीम करोली बाबा कहते हैं. उन्हें कई और नामों से भी जाना जाता है. बहुत कम उम्र में ही बाबा ने दुनियादारी छोड़ दी और अपना जीवन हनुमान की भक्ति में लगा दिया.
बाबा ने कुल 108 मंदिर बनवाए थे
नीम करोली बाबा ने अपने जीवनकाल में सिर्फ कैंची धाम ही नहीं, बल्कि कुल 108 मंदिर बनवाए. उत्तराखंड के नैनीताल ज़िले में अल्मोड़ा रोड पर स्थित कैंची आश्रम, बाबा का सबसे प्यारा ठिकाना है. इसके अलावा, अमेरिका के न्यू मैक्सिको शहर में ताओस आश्रम, बाबा का सबसे बड़ा आश्रम है. इन आश्रमों के अलावा, भूमिधर आश्रम, काकड़ी घाट, हनुमानगढ़ी, वृंदावन, ऋषिकेश, लखनऊ, शिमला, फर्रुखाबाद और कई अन्य आश्रम बाबा की महानता को दर्शाते हैं.