संबंधित खबरें
वो एकलौती तवायफ जिसके प्यार में पड़कर इन दो कट्टर 'ब्राह्मणों' ने कर लिया था इस्लाम कबूल, लेकिन फिर भी क्यों तरसे प्यार को?
कैसा होता है हिंदुओ का नर्क और वहीं जहन्नुम में इतना बुरा होता है रूह का हश्र…जीते-जी न सही लेकिन यहां होती है ऐसी हालत कि?
भगवान कृष्ण पर था द्रौपदी के एक टुकड़े का वो कौन-सा कर्ज, जिसे चुकाने का किस्सा आज भी कलियुग में किया जाता है याद, लेकिन नहीं पता असलियत?
शनिदेव ने कलियुग में आकर हनुमान जी से कही थी ये बात, टेढ़ी नजर डाली तो हुआ ऐसा हाल, पढ़ें खौफनाक किस्सा
6 घंटे बाद इन 6 चुनिंदा राशियों का शुरू होने जा रहा है राज योग, गजकेसरी राजयोग बनते ही मिलेगा साक्षात कुबेर का ऐसा आशीर्वाद जो भर देगा इनका गल्ला
इन 4 तारीखों को जन्में लोगों को होती है चुगली की आदत, मुलांक से जाने कैसा है आपका स्वभाव?
India News (इंडिया न्यूज़), Tie Rakhi to These Gods and Goddesses Before Your Brother On Raksha Bandhan: रक्षा बंधन का त्यौहार आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। इस समय बाजार में हर तरफ राखियां नजर आ रही हैं। इस साल रक्षा बंधन का त्यौहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। बता दें कि इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई अपनी बहनों को जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। भाईयों को राखी बांधने से पहले बहनें देवी-देवताओं को राखी बांधती हैं। कहा जाता है कि ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
लेकिन बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता है कि रक्षाबंधन पर किन देवी-देवताओं को राखी बांधी जाती है। तो ऐसे में यहां जान लें कि कुछ देवी-देवताओं के बारे में, जिन्हें इस बार रक्षाबंधन पर राखी बांधी जाती है।
सभी देवी-देवताओं में सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। किसी भी तरह के शुभ काम में सबसे पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। इस बार रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधने से पहले गणपति जी को रक्षा सूत्र जरूर बांधें। सभी बहनों को उन्हें अपना भाई मानना चाहिए। वे आपके जीवन में आने वाली समस्याओं और बाधाओं को दूर करेंगे। इसके अलावा जिन बहनों का कोई भाई नहीं है, वे भगवान गणपति जी को अपना भाई मानकर राखी बांध सकती हैं।
16 अगस्त के बाद इन चार लोगों की बदल जाएगी जिंदगी, जानें कौन हैं वो भाग्यशाली – India News
महाभारत में शिशुपाल के वध के दौरान भगवान श्री कृष्ण की उंगली कट गई थी, जिससे उंगली से खून बहने लगा था। उस समय द्रौपदी ने अपनी साड़ी का पल्लू फाड़कर भगवान श्री कृष्ण को राखी बांधी थी। साथ ही कृष्ण जी ने द्रौपदी को जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन दिया था। आप भी इस बार रक्षाबंधन पर भगवान श्री कृष्ण को राखी बांधें और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करें।
रक्षा बंधन का पवित्र त्यौहार श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार सावन के महीने में शिव जी धरती पर निवास करते हैं। सभी बहनें शिव जी को राखी बांधकर अपनी रक्षा की प्रार्थना कर सकती हैं। रक्षा बंधन पर शिव जी को राखी बांधने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और भाई का जीवन भी खुशहाल रहता है।
कहते हैं कि हनुमान जी भगवान शिव के रूद्र अवतार हैं। हनुमान जी को महाबली और संकटमोचन के नाम से भी जाना जाता है। इस रक्षाबंधन हनुमान जी को रक्षा सूत्र बांधें और अपने संकट दूर करने की प्रार्थना करें। हनुमान जी को राखी बांधने से कुंडली में मंगल का प्रभाव कम होता है और बल और बुद्धि भी मिलती है।
रक्षाबंधन पर नागदेव को राखी बांधने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। मान्यता के अनुसार नागदेव को राखी बांधने से सर्पदंश से मुक्ति मिलती है। साथ ही भाई-बहन के जीवन में आने वाली परेशानियां भी खत्म होती हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.