ADVERTISEMENT
होम / धर्म / ब्रह्मा मुहूर्त में मात्र ये 2 कार्य कर लेने से दूर हो जाती हैं गरीबी, कभी नहीं होती पैसो की किल्लत!

ब्रह्मा मुहूर्त में मात्र ये 2 कार्य कर लेने से दूर हो जाती हैं गरीबी, कभी नहीं होती पैसो की किल्लत!

BY: Prachi Jain • LAST UPDATED : July 21, 2024, 4:36 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

ब्रह्मा मुहूर्त में मात्र ये 2 कार्य कर लेने से दूर हो जाती हैं गरीबी, कभी नहीं होती पैसो की किल्लत!

Morning Mantras: छा रही है कंगाली

India News(इंडिया न्यूज), Power Of Brahma Muhurta: सनातन धर्म में ब्रह्मा मुहूर्त को एक विशेष ही मान्यता दी गई हैं। ये सुबह 3:30 बजे से लेकर 5:30 तक होता हैं। ज्योतिशास्त्रो के अनुसार ब्रह्मा मुहूर्त में मांगी गई कोई भी मनोकामना या किया गया कार्य के पूर्ण होने के चांसेज़ दोगुना बढ़ जाते हैं, यहां तक कि इस समय की ऊर्जा का प्रभाव इतना तेज और प्रबल साथ ही इतना सकारात्मक होता हैं कि बच्चो को भी इस समय पढ़ने के लिए कहा जाता हैं। क्योकि कहते हैं इस समय माँ सरस्वती खुद अपना आशीर्वाद देने आपके लिए आती हैं।

साथ ही ऐसी मान्यता हैं कि जिन लोगो कि आँखें ब्रह्मा मुहूर्त पर खुले उनपर माँ लक्ष्मी की असीम कृपा बनी रहती हैं। तो वही ब्रह्मा मुहूर्त में उठने की आदत मात्र ही इंसान को अपने जीवन में सफलता कि ओर ले जाना शुरू कर देती हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे 2 प्रमुख कार्यो के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे अगर आपने ब्रह्मा मुहूर्त में कर लिया तो आपके सफलता के द्वार खोलने से कोई नहीं रोक सकता।

आपके बच्चे के बालो में पड़े भंवर का क्या होता हैं मतलब?

1. सुबह जल्दी उठना और ध्यान लगाना:

ब्रह्मा मुहूर्त, जो सुबह के 3:30 बजे से 5:30 बजे तक होता है, इस समय को सबसे पवित्र और शुभ माना जाता है। इस समय उठकर ध्यान और साधना करने से मानसिक शांति मिलती है और आत्मा को ऊर्जा प्राप्त होती है। नियमित ध्यान से न केवल आपकी सोच सकारात्मक होती है बल्कि कार्यों में भी सफलता प्राप्त होती है। यह समय आपके जीवन की ऊर्जा और प्रेरणा को बढ़ाता है, जिससे आपकी वित्तीय स्थिति में भी सुधार हो सकता है।

2. दान और परोपकार:

ब्रह्मा मुहूर्त में कुछ समय निकालकर दान और परोपकार करना भी अत्यंत लाभकारी माना जाता है। इस समय दान करने से पुण्य प्राप्त होता है और आपके जीवन में आर्थिक समृद्धि का मार्ग खुलता है। छोटे-छोटे दान, जैसे अन्न, वस्त्र, या अन्य आवश्यक वस्तुएं, आपकी समृद्धि को बढ़ाते हैं और आपकी जीवन में पैसे की कमी को दूर कर सकते हैं।

Mangal Dosh: मंगल दोष से पाना चाहते है मुक्ति? बड़े से बड़े दुखों से भी मिला हैं छुटकारा

इन दो कार्यों को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर आप न केवल अपनी आंतरिक शांति और मानसिक स्थिति को सुधार सकते हैं, बल्कि अपनी वित्तीय स्थिति में भी सुधार देख सकते हैं। ब्रह्मा मुहूर्त का समय अत्यंत पवित्र और शक्तिशाली होता है, और इसका सही उपयोग आपके जीवन को सुख-समृद्धि से भर सकता है।

Saavan: इस सावन ‘वार’ के हिसाब से आंटे में जरूर मिलाये ये चीजें, शिव जी के आशीर्वाद से घर में आएगी बरकत!

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Tags:

DevotionalDharamKaramdharmDharmikDharmkiBaatDharmNewsindianewslatest india newsPaathKathayespritualSpritualitytoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT