Premanand Maharaj Advice: चाहे टी20 वर्ल्ड कप हो या टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी जिंदगी के हर बड़े फैसले के बाद वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के पास जाते हैं. बुधवार को वह एक बार फिर अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ प्रेमानंद महाराज के पास गए. हाल ही में विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में दो शतक और एक अर्धशतक भी बनाया था. इसके बाद वह फिर से महाराज जी के पास गए और उनसे लंबी बातचीत की.
तुलसी की माला और तिलक लगाए दिखे
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो भजनमार्ग_ऑफिशियल नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. दोनों बहुत ही सादे अंदाज में दिखे. अनुष्का और विराट दोनों ने तुलसी की माला पहनी थी और माथे पर चंदन का तिलक लगाया था. वीडियो में वे कभी हंसते तो कभी इमोशनल होते दिखे.
अनुष्का ने कहा, ‘हम आपके हैं, महाराज जी’
इस वीडियो में प्रेमानंद महाराज अनुष्का और विराट से बहुत खुश और आनंदित रहने को कहते हैं.उन्होंने कहा कि अपने काम को भगवान की सेवा समझें. गंभीर और विनम्र रहें और भगवान का नाम बहुत जपें. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा मकसद भगवान से मिलना होना चाहिए. उन्होंने हमें सब कुछ दिखाया है, अब हमें भगवान से मिलना है. ऐसा करने से सारी खुशियां आपके कदमों में आ जाएंगी. इस दौरान अनुष्का शर्मा की आंखों में आंसू भी दिखे, फिर मुस्कुराते हुए दोनों ने महाराज जी का आशीर्वाद लिया और अनुष्का ने कहा, ‘आप हमारे हैं, महाराज जी, और हम आपके हैं.’ जिस पर महाराज जी ने जवाब दिया, ‘हम सब श्री जी के हैं.’