Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. INDIA News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Premanand Maharajs Advice: वनडे इंटरनेशनल में शानदार पारी खेलने के बाद, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली एक बार फिर वृंदावन में मशहूर संत प्रेमानंद महाराज के पास गए. इस दौरे के दौरान अनुष्का शर्मा भी उनके साथ दिखीं.
Premanand Maharaj Advice:
Premanand Maharaj Advice: चाहे टी20 वर्ल्ड कप हो या टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी जिंदगी के हर बड़े फैसले के बाद वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के पास जाते हैं. बुधवार को वह एक बार फिर अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ प्रेमानंद महाराज के पास गए. हाल ही में विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में दो शतक और एक अर्धशतक भी बनाया था. इसके बाद वह फिर से महाराज जी के पास गए और उनसे लंबी बातचीत की.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो भजनमार्ग_ऑफिशियल नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. दोनों बहुत ही सादे अंदाज में दिखे. अनुष्का और विराट दोनों ने तुलसी की माला पहनी थी और माथे पर चंदन का तिलक लगाया था. वीडियो में वे कभी हंसते तो कभी इमोशनल होते दिखे.
इस वीडियो में प्रेमानंद महाराज अनुष्का और विराट से बहुत खुश और आनंदित रहने को कहते हैं.उन्होंने कहा कि अपने काम को भगवान की सेवा समझें. गंभीर और विनम्र रहें और भगवान का नाम बहुत जपें. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा मकसद भगवान से मिलना होना चाहिए. उन्होंने हमें सब कुछ दिखाया है, अब हमें भगवान से मिलना है. ऐसा करने से सारी खुशियां आपके कदमों में आ जाएंगी. इस दौरान अनुष्का शर्मा की आंखों में आंसू भी दिखे, फिर मुस्कुराते हुए दोनों ने महाराज जी का आशीर्वाद लिया और अनुष्का ने कहा, ‘आप हमारे हैं, महाराज जी, और हम आपके हैं.’ जिस पर महाराज जी ने जवाब दिया, ‘हम सब श्री जी के हैं.’
Ronnie Screwvala Networth: बॉलीवुड में जब भी सबसे अमीर शख्स की बात होगी, तो शाहरुख…
Rahul Dravid Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ आज अपना…
Explainer- Oniomania Compulsive Buying Disorder: शॉपिंग करने में कोई बुराई नहीं है लेकिन अगर यह…
Kia Seltos vs Hyundai Creta vs Maruti Suzuki Grand Vitara: भारतीय कॉम्पैक्ट से मिड-साइज़ SUV…
साउथ स्टार Kalyani Priyadarshan अपनी फिल्म 'Pralay' के साथ बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार…
Narayanganj Oil Spill Local Residents Collect: नरायांगंज (Narayanganj) में एक खाद्य तेल पाइपलाइन में रिसाव…