Premanand Maharaj Viral Video: सोशल मीडिया के जमाने में हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. लेकिन इस बार वायरल हो रहे वीडियो ने भक्तों से लेकर आम जनता तक सभी को हैरान कर दिया है. वीडियो में प्रेमानंद महाराज बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. बिल्कुल देसी स्टाइल में वह बुलेट मोटरसाइकिल पर आराम से बैठे हैं, जैसे किसी राजा को सवारी पर निकाला जा रहा हो. भक्त और यूज़र यह देखकर खुश हैं कि प्रेमानंद महाराज अब स्वस्थ हैं
प्रेमानंद महाराज एक जाने -माने संत हैं और पुरे देश में उनको मानने वाले लोग हैं आये दिन उनके प्रवचन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, ऐसे में उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लोग खुब पसंद कर रहें हैं.
प्रेमानंद महाराज बुलेट पर आश्रम के लिए निकले!
सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो लोगों में उत्सुकता और दिलचस्पी दोनों जगा रहा है. वीडियो में प्रेमानंद महाराज बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठे नजर आ रहे हैं, उनके पास खड़े वॉलंटियर उन्हें आश्रम ले जाने की तैयारी कर रहे हैं. प्रेमानंद महाराज पीछे बैठकर आराम से राइड का मजा लेते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं, लोग इसे महाराज के सीधे-सादे और सहज स्वभाव की वजह से बता रहे हैं. यह कहानी सोशल मीडिया के दावों पर आधारित है.
कितना अद्भुत और प्यारा दृश्य है- दिन बन गया
पूज्य प्रेमानंद जी महाराज बुलेट पर आश्रम जाते हुए
ऐसा लग रहा है — मानो जैसे स्वयं बजरंगबली
अपने कंधे पर प्रभु श्री राम को लेकर चल रहे हैराधे राधे – जय श्री राम !! pic.twitter.com/ksMUsCqAY2
— Hardik Bhavsar (@Bitt2DA) November 24, 2025
यूजर्स का कहना है, “भगवान महाराज को सेहतमंद रखें.”
इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं, और कई लोगों ने इसे लाइक भी किया है. सोशल मीडिया यूज़र्स वीडियो पर अलग-अलग तरह से रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “प्रेमानंद महाराज को देखकर बहुत खुशी हुई.” दूसरे यूज़र ने लिखा, “भगवान महाराज को सुरक्षित रखें.” एक और यूजर ने कहा, “आज बुलेट को भी आशीर्वाद मिला है.”