Live
Search
Home > धर्म > आता है बेहद क्रोध नही होता कंट्रोल…. इसके लिए Premanand Maharaj ने बताया खास मंत्र, कहा होगा मन शांत

आता है बेहद क्रोध नही होता कंट्रोल…. इसके लिए Premanand Maharaj ने बताया खास मंत्र, कहा होगा मन शांत

Premanand Maharaj Pravachan: अगर आपका मन अशांत रहता है और आपको बात-बात पर या छोटी -छोटी बातों पर क्रोध आ जाता है और आप उसे कंट्रोल नहीं कर पाते, तो इसके लिए प्रेमानंद महाराज जी ने इसके लिए एक खास मंत्र बताया है, जो बेहद असरदार माना जाता है. आइये जानते हैं यहां

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: December 9, 2025 20:18:42 IST

Premanand Maharaj Pravachan: कई बार ऐसा होता है मन विचलित होने लगता है चिड़चिड़ापन होने लगता है. इसके अलावा कई लोग ऐसे होते है. जो बात-बात पर या छोटी -छोटी बातों पर क्रोध कर देते हैं और कोशिश करने पर भी इस पर काबू नहीं कर पाते हैं. इसी परेशानि को लेकर एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज जी से सवाल किया. इस पर प्रेमानंद महाराज जी ने बेहद खास उपाय बताया.

प्रेमानंद महाराज जी से पूछा भक्त ने सवाल

दरअसल, प्रेमानंद महाराज जी वृंदावनवन में रहने वाले संत है और राधा-कृ जी के सबसे बड़े भक्त माने जाते हैं. दुनिया भर में लोग उन्हें भगवान की तरह पूजते है. और दूर-दूर से उनके दर्शन करने आते हैं. प्रेमानंद महाराज जी अपने प्रवचनों में लोगों द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब देते है और सही राह दिखाने की कोशिशे करते हैं. ऐसे ही हाल ही में एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज जी से पुछा कि वो मंत्र कौन सा है, जिससे मन शांत हो जाए इसका जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज जी कहा राधा जपो

प्रेमानंद महाराज जी ने दिया सरल जवाब

प्रेमानंद महाराज जी ने आग कहा- राधा नाम जपना चाहिए, अगर ऐसा करने से आपके शोक, दुख और भय नष्ट ना हो जाए तो हमसे कहना. राधा नाम उच्चारण करने के लिए हम ऐसे ही नहीं कह देते, अनुभव करके बता रहे है. राधा नाम के वजह से आज हम जीवित हैं. राधा नाम ही जीवन है. राधा नाम प्राण आधार है, राधा नाम कर्ता विधाता. राधा नाम ही पालनहार है. राधा नाम ही सबका पूज्य है. जीवन में राधा नाम का पूजन करें. राधा नाम के ही ध्यान से मन शुद्ध  हो जाता है. राधा नाम जपने से प्रेम बढ़ता है. निकुंज तक की यात्रा राधा नाम में छिपी हुई है. आप बस राधा नाम जपिए फिर देखिए कि आपके सारे काम बनते हैं कि नहीं. जहा राधा वहा कोई बाधा नहीं.

त्याग दे ये आदते 

राधा नाम जपने वालों पर हम अपना प्रभाव कैसे दिखाएं? जब राधा नाम हमारे पास होगा , तो किसी का भी श्राप आपके ऊपर नहीं लगेगा. अगर कोई हमसे पूछता है  कि शांति कैसे मिलेगी. तो हम उस यही कहते है कि राधा नाम का जाप करो. राधा राधा रटो. लेकिन   मांस मत खाओ,शराब मत पीओ, पराई बहन-बेटियों को गंदी दृष्टि मत रखो, इसके बाद राधा नाम जपो फिर देखो कैसे तुम्हारा मंगल होता. तुम्हारे सारे दुख नष्ट हो जाएंगे, तुम सुख में आनंद से नाचते दिखोगे.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?