Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. INDIA News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Premanand Maharaj: आजकल बच्चों से लेकर जवान लोगों तक, और यहां तक कि कई बुज़ुर्ग भी हर समय मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं. प्रेमानंद महाराज ने मोबाइल फोन और आलस को दूर करने का तरीका बताया है.
Premanand Maharaj
Premanand Maharaj: आजकल मोबाइल फोन एक बहुत जरूरी चीज है लेकिन ये हमारे लिए तभी तक फायदेमंद हैं जब तक ये हमें गुलाम न बना लें. प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि मोबाइल फोन जितना फायदेमंद होता हैं, तो उतना ही नुकसानदायक भी होता हैं, इसलिए खुद पर कंट्रोल रखना जरूरी है.
वे आगे कहते हैं, ‘सीरियल और फिल्में सब झूठी बातें हैं. आपके मोबाइल फोन पर इतना सारा कंटेंट है कि अगर आप पूरे दिन बिजी रहेंगे, तो 24 घंटे भी काफी नहीं होंगे. इसलिए हमें इसका इस्तेमाल बहुत सोच- समझकर करना चाहिए.
एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि क्या मोबाइल फोन और आलस को दूर किया जा सकता है, तो प्रेमानंद महाराज ने कहा, ‘इसके लिए प्रैक्टिस चाहिए. नींद, खाना, बोलना और मौज-मस्ती. आप इन्हें जितना चाहें बढ़ा या घटा सकते हैं. जो इंसान पहले दिन में 35 बार खाना खाता था, वह अब डेढ़ रोटी पर गुजारा कर रहा है. ‘जो लोग पहले 7 से 8 घंटे सोते थे, वे अब सिर्फ 3 घंटे में जी रहे हैं.
जब एक भक्त ने आलस महसूस करने के बारे में पूछा, तो प्रेमानंद महाराज ने कहा, ‘मैंने अपनी जिंदगी में कभी अलार्म नहीं लगाया. अगर आपको नींद आती है, तो उठें, पानी पिएं और फ्रेश हो जाएं. अलार्म से आप नहीं उठते. अगर आप यह तय करके लेट जाते हैं कि आपको सुबह 3:30 बजे उठना है, तो आप 3:30 बजे उठ जाएंगे.’
भगवान आपका तय किया हुआ काम पूरा करेंगे. प्रैक्टिस से सब कुछ होता है. हम अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल आधे घंटे या एक घंटे के लिए कर सकते हैं. आजकल तो लोग गाड़ी चलाते समय भी फोन का इस्तेमाल करते हैं. ‘गाड़ी चलाते समय अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें.
स्मृति मंधाना की शादी टूटने के पीछे क्या कोई 'बेडरूम कांड' है? प्रोड्यूसर ने पलाश…
Rajasthan Jail Love Story: राजस्थान में अलग-अलग मर्डर केस में उम्रकैद की सज़ा काट रहे दो…
हर्षित राणा ने दूसरे T20 में डेवोन कॉनवे को आउट कर आखिर क्यों दिखाईं 4…
Most Expensive Buffalo Shurveer: ओडिशा में आयोजित मत्स्य एवं प्राणी संपद मेले में हरियाणा से…
Biggest Hit Bhojpuri Song: आज के समस में भोजपुरी के गाने देश नहीं विदेश में…
लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ! महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत को…