Live
Search
Home > धर्म > मोबाइल लेकर टॉयलेट में बैठना पड़ सकता है भारी! प्रेमानंद महाराज ने सुनाई कड़वी सच्चाई

मोबाइल लेकर टॉयलेट में बैठना पड़ सकता है भारी! प्रेमानंद महाराज ने सुनाई कड़वी सच्चाई

Premanand Maharaj: आजकल अक्सर लोग टॉयलेट में फोन लेकर जातें है,जिसके बहुत सारे नुकसान होते हैं. अब इसपर वृंदावन के एक मशहूर संत प्रेमानंद महाराज ने भी टिप्पणी की है.आइए जानते हैं.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: December 1, 2025 20:40:50 IST

Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज वृंदावन के एक राधा भक्त संत और गुरु हैं जो लोगों को आध्यात्मिक मार्गदर्शन देते हैं. एक आध्यात्मिक गुरु के तौर पर, प्रेमानंद महाराज अपने फॉलोअर्स को जीवन का असली मकसद, भक्ति और साधना का महत्व समझाते हैं. लोग जवाब के लिए उनके पास आते हैं. जब लोग उनसे अकेले में बात करते हैं, तो वे समाधान बताते हैं. कुछ समय पहले, प्रेमानंद महाराज ने मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करने की उन गलतियों के बारे में भी बताया था जिनके बारे में सभी को पता होना चाहिए.

प्रेमानंद महाराज ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में शेयर किए गए एक वीडियो में बताया गया है कि मोबाइल फोन इस्तेमाल करते समय किन गलतियों से बचना चाहिए.

कौन सी गलतियां न करें

प्रेमानंद महाराज ने वीडियो में बताया, “किसी को गंदे हाथों से या शौच के बाद मोबाइल फन को नहीं छूना चाहिए क्योंकि जब हम किसी पवित्र जगह या मंदिर जाते हैं, तो मोबाइल फोन हमारी जेब में होता है और अगर कुछ हो जाता है तो हम उसे छू सकते हैं.”

“मोबाइल फ़ोन एक ऐसी चीज है जो हमेशा हमारे साथ रहती है.” कुछ लोग तो अपना मोबाइल फोन टॉयलेट में भी ले जाते हैं. इसलिए, उन्हें अपने साथ न ले जाएं. कम से कम इतनी देर तो शांत रहो. अब जब खाओ, तो भगवान का नाम लो, हाथ धोओ, आस्वान करो, और फिर अपना मोबाइल फोन उठाओ. अगर खाते समय कोई इमरजेंसी कॉल आती है, तो बायां हाथ पवित्र रहता है, इसलिए बाएं हाथ से मोबाइल फोन उठाओ और कॉल उठाओ.

प्रेमानंद महाराज के बारे में यह भी जानें

प्रेमानंद जी महाराज का असली नाम अनिरुद्ध कुमार पांडे था. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के सरसोल गांव में हुआ था. उनकी दोनों किडनी अभी खराब हैं. वे अभी वृंदावन में रहते हैं और सुबह 2 बजे अपने घर से राधाकेलिकुंज आश्रम तक पैदल जाते हैं. उनके स्वागत के लिए हजारों लोग रात भर खड़े रहते हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?