ADVERTISEMENT
होम / धर्म / मंदिर की छत पर चीख-चीख कर रोए थे प्रेमानंद महाराज, अचानक राधा रानी ने दिए दर्शन, Video देखकर आंसू बहाएंगे भक्त

मंदिर की छत पर चीख-चीख कर रोए थे प्रेमानंद महाराज, अचानक राधा रानी ने दिए दर्शन, Video देखकर आंसू बहाएंगे भक्त

BY: Preeti Pandey • LAST UPDATED : January 27, 2025, 3:37 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

मंदिर की छत पर चीख-चीख कर रोए थे प्रेमानंद महाराज, अचानक राधा रानी ने दिए दर्शन, Video देखकर आंसू बहाएंगे भक्त

Premanand Ji Maharaj: मंदिर की छत पर चीख-चीख कर रोए थे प्रेमानंद महाराज

India News (इंडिया न्यूज),Premanand Ji Maharaj: राधारानी के परम भक्त और वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज को कौन नहीं जानता। वे आज के समय के प्रसिद्ध संत हैं। यही वजह है कि उनके भजन और सत्संग सुनने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। प्रेमानंद जी महाराज की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है। कहा जाता है कि भोलेनाथ स्वयं प्रेमानंद जी महाराज के सामने प्रकट हुए थे। इसके बाद वे घर छोड़कर वृंदावन आ गए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रेमानंद जी महाराज ने अपना साधारण जीवन छोड़कर भक्ति का मार्ग क्यों चुना और महाराज जी कैसे संन्यासी बन गए। आइए जानते हैं प्रेमानंद जी महाराज के जीवन के बारे में।

कई दिनों तक भूखे भी रहते थे

प्रेमानंद जी महाराज संन्यासी बनने के लिए अपना घर छोड़कर वाराणसी आ गए और यहीं अपना जीवन व्यतीत करने लगे। अपने संन्यासी जीवन की दिनचर्या में वे दिन में तीन बार गंगा स्नान करते थे और तुलसी घाट पर भगवान शिव और मां गंगा का ध्यान और पूजन करते थे। वे दिन में केवल एक बार ही भोजन करते थे। प्रेमानंद जी महाराज भिक्षा मांगने के बजाय भोजन पाने की इच्छा से 10-15 मिनट तक बैठते थे। इस दौरान अगर उन्हें भोजन मिल जाता था तो वे उसे खा लेते थे, अन्यथा वे केवल गंगाजल पीते थे। अपने संन्यासी जीवन की दिनचर्या में प्रेमानंद जी महाराज ने कई दिन भूखे भी बिताए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajdeep Rajpoot (@dharmikculture.in)

‘सबसे सुंदर साध्वी’ पर अनिरुद्धाचार्य ने ये क्या कह डाला? बताया ‘वेश्याओं और भक्ति’ से जुड़ा इतिहास!

घर में रहने के लिए चीख-चीख कर रोए थे

प्रेमानंद जी महाराज ने बताया की उन्हें भी रोना पड़ा है, और चिल्ला-चिल्ला के रोना पड़ा है। मंदिर के टिले पर बैठ कर रोना पड़ है कि हे राधरानी, व्रिंदावन किशोरी मुझे व्रिंदावन निवास का एक कोना देदो जहां मै रह सकूं। स्वांस की भी समस्या थी तो सोचा काशी चलें व्रिंदावन में स्थान नही है। लेकिन फिर हम लौटे और उसके बाद प्रेमानंद जी महाराज ने आस-पास के लोगों से पूछा की क्या यहां निवास स्थान है, उसके बाद भी उन्हों कोई स्थान नही मिला तो प्रेमानंद महाराज को एक संत ने आश्रम में स्थान दिया।

महाकुंभ में क्यों फफक-फफक कर रोने लगे IITian Baba, कहा खत्म हो ‘आईआईटीयन बाबा’ की कहानी!

Tags:

Premanand Ji Maharaj

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT