Live
Search
Home > धर्म > प्रमोशन में आ रही है रूकावट, घरेलू कलेश से हैं परेशान तो इन बातों का रखें खास ध्यान

प्रमोशन में आ रही है रूकावट, घरेलू कलेश से हैं परेशान तो इन बातों का रखें खास ध्यान

मेहनत आप दिन-रात कर रहे हैं, लेकिन फिर भी धन का आगमन रुक सा गया है. कभी पैसा आता भी है तो पल भर में हाथों से फिसल जाता है. घर का माहौल भी तनावपूर्ण हो गया है और पति-पत्नी के रिश्ते में पहले जैसी मिठास नहीं रही. इन तमाम समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप कितनी भी कोशिश करें, लेकिन सफलता नहीं मिलती. अगर आप भी ऐसी ही स्थिति से गुजर रहे हैं, तो अब चिंता छोड़ दें. यहां बताए गए कुछ आसान लेकिन प्रभावी उपाय अपनाकर आप अपने जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियों को वापस बुला सकते हैं.

Written By: Pandit Shashishekhar Tripathi
Last Updated: October 6, 2025 16:49:30 IST

मेहनत आप दिन-रात कर रहे हैं, लेकिन फिर भी धन का आगमन रुक सा गया है. कभी पैसा आता भी है तो पल भर में हाथों से फिसल जाता है. घर का माहौल भी तनावपूर्ण हो गया है और पति-पत्नी के रिश्ते में पहले जैसी मिठास नहीं रही. इन तमाम समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप कितनी भी कोशिश करें, लेकिन सफलता नहीं मिलती. अगर आप भी ऐसी ही स्थिति से गुजर रहे हैं, तो अब चिंता छोड़ दें. यहां बताए गए कुछ आसान लेकिन प्रभावी उपाय अपनाकर आप अपने जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियों को वापस बुला सकते हैं.

1. घर में न रखें कूड़ा-कचरा

धन की देवी माता लक्ष्मी को स्वच्छता अत्यंत प्रिय है. वे हमेशा ऐसे घर में निवास करती हैं जहां सफाई रहती है और लोग नियमपूर्वक जीवन जीते हैं. यदि घर में कूड़ा-कचरा या अनुपयोगी सामान जमा है, तो लक्ष्मीजी का वास वहां नहीं होता. इसलिए घर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. पुराने या बेकार सामान को घर से बाहर निकालें या किसी जरूरतमंद को दान कर दें. दिवाली से पहले यह उपाय विशेष रूप से शुभ माना जाता है.

2. सूर्यास्त के बाद अंधेरा न रहने दें

शाम के समय घर में अंधेरा रहना अशुभ माना जाता है. सूर्यास्त के बाद अगर घर में अंधेरा छा जाता है, तो इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और लक्ष्मीजी अप्रसन्न होती हैं. इसका असर आपके स्वास्थ्य, धन और मानसिक शांति पर पड़ता है. इसलिए संध्या के समय घर के हर कोने में दीपक या लाइट जरूर जलाएं. इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

3. रसोई में न छोड़ें झूठे बर्तन

रात के समय झूठे बर्तन किचन में छोड़ना अत्यंत अशुभ माना गया है. इससे घर की आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और धन हानि के योग बनते हैं. इसलिए सोने से पहले बर्तन अवश्य साफ करें और रसोई को व्यवस्थित रखें. साथ ही चूल्हा भी रात में साफ कर दें, क्योंकि स्वच्छ रसोई लक्ष्मीजी को प्रिय होती है.

4. मुख्य द्वार के पास जूते-चप्पल न उतारें

यदि आपके घर का मुख्य द्वार ईशान कोण में है, तो कभी भी उसके सामने जूते-चप्पल न रखें. ऐसा करने से न केवल धन हानि होती है, बल्कि कार्यों में रुकावट और नकारात्मकता भी बढ़ती है. घर के प्रवेश द्वार को हमेशा स्वच्छ और खुला रखें, क्योंकि यही लक्ष्मीजी के प्रवेश का मार्ग माना जाता है.

5. संध्या उपासना का महत्व

संध्या के समय पूजा-पाठ करने से घर का वातावरण पवित्र बनता है. इस समय दीपक जलाना, धूपबत्ती लगाना और भगवान का ध्यान करना अत्यंत शुभ माना गया है. ऐसा करने से राहु की नकारात्मकता कम होती है और माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर में सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करती हैं.

अगर आप इन छोटे-छोटे नियमों को नियमित रूप से अपनाते हैं, तो धीरे-धीरे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा, धन की वृद्धि होगी और पारिवारिक जीवन में खुशियों की बहार लौट आएगी.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?