संबंधित खबरें
कलियुग में जिससे डरते हैं लोग, खुद इस देवता का नाम सुनते ही थर-थर कांपने लगता है राहु
शनि की ढैय्या इन 2 राशियों की डुबो कर रख देगी लुटिया…इन 5 उपायों को आज ही से कर दे शुरू नहीं तो छा जाएगा जिंदगी में अकाल!
शनि-राहु बनाएंगे पिशाच योग…2025 में नहीं छोड़ेंगे इन 3 राशियों का बेड़ा गर्क करने में कोई कसर, जानें नाम?
रात में इस समय पर सोना और सुबह इस समय पर उठ जाना बदलकर रख देगा आपका जीवन, जान लें सोने का सही तरीका तक?
जिस राहु के प्रकोप से मौत तक आ जाती है सामने, उसी की हालत खराब कर देते है ये भगवान, इनके उपाय से मात्र 3 दिन में शांत हो जाती है राहु की महादशा
निर्वस्त्र रहते हैं नागा साधु, जानिए क्या है महिला नागा साधुओं में कपडे को लेकर नियम?
India News (इंडिया न्यूज़), Puja Path Niyam, दिल्ली: हिंदू धर्म के अंदर पूजा पाठ को काफी महत्व दिया जाता है। सप्ताह के हर दिन किसी न किसी देवी देवता के महत्व को देखा जाता है, इसलिए प्रतिदिन सुबह-शाम घरों में पूजा आराधना होती है। देवी देवता की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। इसके साथ ही जीवन सुखद रहता है, ऐसे में भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए सभी भक्तजन विधि विधान के साथ पूजा पाठ करते हैं, हालांकि आपको आपकी पूजा का पूर्ण तभी प्राप्त होता है। जब आप सही समय और नियम के अनुसार पूजा करें।
आमतौर पर देखा जाए तो लोग किसी भी समय पूजा कर लेते हैं। जिसके कारण देवी देवता नाराज हो जाते हैं और उनके परिवार में परेशानी आने लगती है। शास्त्रों में पूजा पाठ के लिए कई नियम बनाए गए हैं और उनका पालन करना जरूरी है।
Manisha Koirala ने करियर की सबसे बड़ी गलती से उठाया पर्दा, इस वजह से आज भी होता है अफसोस
धार्मिक मान्यताओं की माने तो पूजा का सही समय बहुत जरूरी होता है। ऐसा करने से ही पूजा सफल मानी जाती है। बता दे प्रतिदिन पांच बार पूजा करनी चाहिए, इसमें से पहले पूजा ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:30 से 5:00 बजे, दूसरी पूजा 9:00 बजे। वही उसके बाद की पूजा दोपहर 12:00 बजे और संध्या पूजा 4:30 से 6:00 के बीच होती है। इसके साथ ही आखिर में श्यन पूजा रात के 9:00 की जाती है। Puja Path Niyam
Prince-Yuvika बनने वाला है पेरेंट्स, इस तस्वीर से मिला हिंट – Indianews
शास्त्र में लिखा गया है कि हमें कभी भी दोपहर के समय पूजा नहीं करनी चाहिए, यदि आप दोपहर 12:00 से लेकर 3:00 तक पूजा कर रहे हैं। तो यह सही नहीं है। इस समय पूजा करने से फल की प्राप्ति नहीं होती।
पूजा का समय भी जरूरी है। इसके साथ ही विधि को भी ध्यान में रखना जरूरी है। पूजा के समय हमेशा आपका मुख पूर्व या फिर उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए। मान्यता के अनुसार पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करने से पूजा करने के सभी फल घर में आते हैं और बरकत होती है। इस दौरान घड़ी, धूप, अगरबत्ती जैसी पूजा सामग्री को रखें। इस बात का ध्यान रखें कि बिना सिर ढके पूजा ना करें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.