संबंधित खबरें
बजरंग बाण का पाठ करते समय आप भी कर रहे हैं ये बड़ी गलती, भुगतना पड़ सकता है बड़ा नुकसान, जानें क्या है सही तरीका?
10 दिनों में इन राशियों का हो सकता है काया पलट, सूर्यदेव की ऐसी बरसेगी कृपा कि तारों की तरह चमकेगी किस्मत!
इन 4 परिस्थितियों में भूलकर भी न करें हनुमान जी की पूजा, लगेगा ऐसा पाप की सालों साल रह जाएंगे झेलते!
पत्नी को जुएं में हारने वाले अर्जुन ने अपने बेटे की भी ली थी जान? फिर भी चौथी पत्नी के मुंह से निकला था ये वरदान
शनि देव होने जा रहे अस्त, इन 3 राशियों के खुलने वाले हैं भाग्य, हांसिल हो सकती इतनी तरक्की कि नही होगा भरोसा!
इन मूलांक के जातकों पर भारी पड़ सकता है आज का दिन, की जल्दबाजी तो भरना पड़ सकता है भारी नुकसान! जानें आज का अंक ज्योतिष
India News (इंडिया न्यूज),Ram Mandir-Holi, अजय त्रिवेदी, लखनऊ : रामनवमी से पहले ही अयोध्या में रामललला की पहली होली देखने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। इस बार अयोध्या में बने रामलला मंदिर में होली खेलने के लिए खास तौर पर लखनऊ के नेशनल बॉटनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनबीआरआई) ने कचनार के फूलों से गुलाल तैयार किया है। इस बार रामलला के साथ अयोध्या के करीब 11000 मंदिरों में सोमवार को होली खेली जाएगी।
राम मंदिर के अर्चकों के मुताबिक भव्य मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा के बाद पड़ने वाली इस पहली होली को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। होली के चीर दिन पहले से ही अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ गयी है। इस बार रामलला मंदिर में होली मनाने के लिए पर्यटकों की उमड़ रही भीड़ के चलते त्योहार में भी अयोध्या के सारे होटल, गेस्ट हाउस व धर्मशालाएं फुल हो गयी हैं।
गौरतलब है कि राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को दो माह पूरे हो रहे हैं। इसके साथ ही यहां दर्शन-पूजन के लिए आने वाले भक्तों की संख्या में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है। 22 जनवरी से लेकर 20 मार्च तक 1 करोड़ 12 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए हैं। प्रतिदिन मंदिर में एक से सवा लाख रामभक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं। वहीं अयोध्या में आयोजित होने वाले पर्वों और मंगलवार को यह संख्या और बढ़ जाती है।
पर्यटन विभाग के आंकड़ों को देखा जाय तो 2017 में जबसे दीपोत्सव प्रारंभ हुआ है, उसके बाद से श्रीराम की नगरी में भक्तों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। वर्ष 2017 में कुल 1,78,57,858 श्रद्धालुओं ने रामनगरी में दर्शन-पूजन किया। इनमें 1,78,32,717 भारतीय एवं 25,141 विदेशी शामिल थे। वहीं 2018 में 1,95,34,824 भारतीय एवं 28,335 विदेशी नागरिकों ने रामनगरी में दर्शन किया। ऐसे ही वर्ष 2019 में 2,04,63,403 भारतीय एवं 28,331 विदेशी को मिलाकर कुल 2,04,91,724 श्रद्धालुओं ने अयोध्या में दर्शन किया।
इसके बाद 2020 व 2021 में कोरोना के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखने को मिली। वर्ष 2022 में 2,21,12,402 भारतीय एवं 26,403 विदेशी पर्यटक अयोध्या पहुंचे। वर्ष 2023 में यह संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है। 2023 में वर्ष भर में कुल 5,75,15,423 श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। इनमें 5,75,07,005 भारतीय श्रद्धालु व 8418 विदेशी श्रद्धालु शामिल रहे। वर्ष 2024 में प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.