ADVERTISEMENT
होम / धर्म / मृत्यु से पहले रावण ने बताई थीं कलियुग से जुड़ी 3 भयानक बातें, जानें जरूर!

मृत्यु से पहले रावण ने बताई थीं कलियुग से जुड़ी 3 भयानक बातें, जानें जरूर!

BY: Prachi Jain • LAST UPDATED : July 8, 2024, 6:00 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

मृत्यु से पहले रावण ने बताई थीं कलियुग से जुड़ी 3 भयानक बातें, जानें जरूर!

India News(इंडिया न्यूज), Ravan Told About Kalyug: रावण, रामायण के प्रमुख पात्र और लंका के राजा इससे भी ज़्यादा क्या कुछ जानती हैं इंसानी दुनिया? आपने सुना होगा कि रावण माता सीता का हरण किया था इसलिए वह एक बेहद बुरा इंसान था। लेकिन क्या आपको ये पता हैं कि उससे भी कई ऊपर रावण एक बेहद ही बुद्धिमान और चतुर ब्राह्मण था। जिसकी विद्या का पूरे संसार में कोई तोड़ नहीं था।

अपने विद्वता और ज्ञान के लिए भी जाने-जाना वाला रावण के सन्दर्भ में ऐसा भी कहा जाता है कि मृत्यु से पहले रावण ने कलियुग के बारे में तीन भयानक बातें बताई थीं, जिनका जानना आज के समय में इंसानी दुनिया के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। ये बातें हमें कलियुग के दोषों और चुनौतियों के बारे में चेतावनी देती हैं साथ ही बताती हैं कि जिस युग में हम जी रहे हैं उस युग में जन्म लेना भी कितना काल हैं। तो आइये जानते हैं ऐसी वो 3 बातें जिसके बारें में रावण पहले से ही जानते थे:

1. धर्म का पतन (Decline of Dharma)

रावण ने कहा था कि कलियुग में धर्म का पतन होगा। लोग अपने नैतिक और धार्मिक कर्तव्यों को भूल जाएंगे। सत्य, अहिंसा, और न्याय जैसे मूल्य कम हो जाएंगे और लोग अपने स्वार्थ के लिए दूसरों को नुकसान पहुंचाएंगे। धार्मिक आस्थाओं का गलत इस्तेमाल होगा और असत्य, अधर्म, और अनैतिकता का प्रचलन बढ़ेगा।

जिस Bhole Baba के सत्संग में गईं 121 जान, उसकी गोपिकाएं करती हैं रक्षा, खुली सिक्योरिटी सेना की पोल!

2. लालच और भोगवाद (Greed and Materialism)

रावण ने यह भी भविष्यवाणी की थी कि कलियुग में लालच और भोगवाद का बोलबाला होगा। लोग धन, शक्ति, और भौतिक सुखों के पीछे भागेंगे और इसके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। नैतिकता और सदाचार की परवाह किए बिना, लोग अपने स्वार्थ को प्राथमिकता देंगे और दूसरों की भावनाओं और जरूरतों का सम्मान नहीं करेंगे।

3. मानव संबंधों का विघटन (Breakdown of Human Relationships)

रावण ने कहा था कि कलियुग में पारिवारिक और सामाजिक संबंध कमजोर हो जाएंगे। लोग अपने माता-पिता, भाई-बहन, और मित्रों के प्रति अपने कर्तव्यों को भूल जाएंगे। समाज में वैमनस्य, अविश्वास, और तनाव का माहौल रहेगा। एकता और सहयोग की भावना घटेगी, और लोग अपने स्वार्थ के लिए दूसरों का इस्तेमाल करेंगे।

आखिर क्यों जगन्नाथ रथ यात्रा के दिन भगवान जाते हैं अपनी मौसी के घर? जानते है इसके पीछे का कारण!

रावण की इन भविष्यवाणियों का उद्देश्य हमें कलियुग की चुनौतियों के प्रति सचेत करना था। यदि हम इन चेतावनियों को गंभीरता से लें और अपने जीवन में धर्म, नैतिकता, और प्रेम को प्राथमिकता दें, तो हम इन भयानक प्रभावों से बच सकते हैं।

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Tags:

DevotionalDharamKaramdharmDharmikDharmkiBaatDharmNewsindianewslatest india newsPaathKathayeravanspritualSpritualitytoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT