ADVERTISEMENT
होम / धर्म / क्या रावण ने शूर्पणखा के पति को डाला था मार, जानें क्या हैं सच्चाई?

क्या रावण ने शूर्पणखा के पति को डाला था मार, जानें क्या हैं सच्चाई?

BY: Prachi Jain • LAST UPDATED : July 15, 2024, 4:30 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

क्या रावण ने शूर्पणखा के पति को डाला था मार, जानें क्या हैं सच्चाई?

India News (इंडिया न्यूज़), Ramayana Ravana: रामायण का एक किरदार जिसका नाम था ‘शूर्पणखा’ कहते हैं कि रामायण का युद्ध ही ना बजता अगर सूर्पनखा ना होती। लेकिन ये सब कुछ हुआ क्योकि ये पहले से ही होने तय था। वो कहते हैं विधि का विधान आजतक कौन ही बदल पाया हैं। यूँ तो शूर्पणखा के बारे में हर कोई जानता है कि वह लंका नरेश ‘रावण’ की बहन थी। लेकिन इसके आलावा भी क्या आप जानते हैं कि शूर्पणखा के श्राप के चलते ही रावण का सर्वनाश भी हुआ था।

जी हाँ आपने सही सुना सभी ग्रहो को अपनी मुट्ठी में रखने वाला रावण। हर एक पर शासन करने वाला रावण। आजतक का सबसे बड़ा विद्वान पंडित होने के बावजूद भी अपनी ही बहन के श्राप के आगे मृत्यु को हो गया था प्राप्त।

हाथ पैरों पर दिखते हैं खराब लिवर के ये लक्षण, ना करें इग्नोर

रावण ने की थी अपनी बहन के पति की हत्या

दरहसल, रामायण के मुताबिक रावण की बहन शूर्पणखा भी खुद अपने ही भाई रावण का विनाश चाहती थी। क्योंकि इसका मुख्य कारण था शूर्पणखा का पति, जिसका वध खुद लंकापति रावण ने किया था। शूर्पणखा के पति का नाम विद्युतजिव्ह था जो एक असुर जाति का था। वो कालकेय नाम के राजा का सेनापति था। वही रावण जब विश्व विजय पर निकला तो कालकेय से उसका युद्ध छिड़ बैठा।

कलयुग से इतने दिन पहले शुरू हुआ था महाभारत का युद्ध, जानें सब कुछ

बस फिर इस युद्ध के दौरान उसका सामना सीधा शूर्पणखा के पति से हुआ था। जिसके चलते युद्ध में रावण ने विद्युतजिव्ह का भी वध कर दिया। अपने पति की हत्या से क्रोधित हुई शूर्पणखा ने उसी क्षण मन ही मन रावण को श्राप दिया कि मेरे ही कारण तेरा सर्वनाश होगा।

Hathras Stampede: बाबा भोले के जन्मदिन पर लगा भक्तों का जमावड़ा, पुलिस के रोकने के बाद बैरियर के पास ही दंडवत हुए अनुयायी

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है।पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Tags:

DevotionalDharamKaramdharmDharmikDharmkiBaatDharmNewsindianewslatest india newsMaa SitaPaathKathayeRamayanaravanashri ramspritualSpritualitytoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT