संबंधित खबरें
कैसा रहेगा मेष राशि का साल 2025, मुश्किल में पड़ सकते हैं आप, क्या झेलनी पड़ जाएंगी मुसिबतें!
इन मूलांक के जातकों की चमकेगी तकदीर, बातों का ऐसा चलाती है जादू, मंत्रमुग्ध होंगे आप, जाने आज का अंक ज्योतिष
Today Horoscope: आज सूरज सी चमकेगी इन 4 राशियों की किस्मत, धन-ऐश्वर्य से भरेंगे भंडार, जानें आज का राशिफल
अघोरियों की मौत के बाद शरीर के साथ किया जाता है ये काम, डेढ़ महीनों तक होता है खौफनाक खेल, आखिर में जो होता है सुनकर कांप जाएगी रूह
10 दिनों में इन राशियों का हो सकता है काया पलट, सूर्यदेव की ऐसी बरसेगी कृपा कि तारों की तरह चमकेगी किस्मत!
इन 4 परिस्थितियों में भूलकर भी न करें हनुमान जी की पूजा, लगेगा ऐसा पाप की सालों साल रह जाएंगे झेलते!
India News (इंडिया न्यूज), Bajrang Baan Path: हिंदू धर्म में बजरंग बाण का बहुत महत्व है। इसका पाठ भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। बजरंगबली अपने भक्तों के सभी दुखों को दूर करते हैं और उन्हें सभी प्रकार के भय से मुक्त करते हैं। बजरंग बाण का पाठ करने के कई लाभ हैं। इसका पाठ भगवान हनुमान की कृपा पाने का सबसे अचूक उपाय माना जाता है। बजरंग बाण का पाठ करने से ग्रह दोष समाप्त होता है और कार्य क्षेत्र में सफलता मिलती है। इसका पाठ करने से विवाह में आने वाली सभी बाधाएं भी दूर होती हैं। इसका पाठ करने से मांगलिक और वास्तु दोष भी दूर होते हैं। बजरंग बाण का पाठ करने से किसी भी समस्या से मुक्ति मिल सकती है। बजरंग बाण का पाठ करने के कुछ विशेष नियम हैं। इस पाठ के दौरान भूल से भी कोई गलती नहीं करनी चाहिए।
बजरंग बाण का पाठ किसी भी दिन शुरू नहीं करना चाहिए। इसका पाठ मंगलवार से ही शुरू कर देना चाहिए। मनोकामना पूर्ति के लिए बजरंग बाण का पाठ अधूरा नहीं छोड़ना चाहिए। मनोकामना पूर्ति के लिए इसका पाठ कम से कम 41 दिन तक करें। इस पाठ के दौरान कपड़ों का विशेष ध्यान रखें। पाठ के दौरान लाल वस्त्र पहनें और ब्रह्मचर्य का पालन करें। जितने दिन आप बजरंग बाण का पाठ करने का संकल्प लें, उतने दिन तक नशीले पदार्थों या मांसाहारी भोजन से दूर रहें।
इन 4 परिस्थितियों में भूलकर भी न करें हनुमान जी की पूजा, लगेगा ऐसा पाप की सालों साल रह जाएंगे झेलते!
पाठ करने से बड़ी से बड़ी समस्या भी हल हो जाती है। हालांकि, अगर बजरंग बाण को सिद्ध करने की विधि अपनाई जाए, तो इससे तुरंत लाभ मिल सकता है। बजरंग बाण सिद्धि के लिए सबसे पहले मंगलवार की मध्य रात्रि में पूर्व दिशा में एक चौकी स्थापित करें। अब उस पर लाल कपड़ा बिछाएं और एक कागज पर “ॐ ह्रां हनुमते रुद्रात्मकाय ह्रां फट्” मंत्र लिखकर चाबी पर रख दें।
अब चौकी के दाईं ओर घी का दीपक जलाएं और कुशा के आसन पर बैठकर करीब पांच बार बजरंग बाण का पाठ करें। इसके बाद कागज पर लिखे मंत्र को उठाकर घर के मंदिर में रख दें और रोजाना इसकी पूजा करें। मान्यता है कि ऐसा करने से मनोकामनाएं जल्द पूरी होती हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.