संबंधित खबरें
साल 2025 लगते ही इन 3 राशियों पर कहर की तरह बरसेंगे शनि महाराज, हर क्षेत्र में खड़ा करेंगे मुश्किलों के पहाड़
क्या आपको भी सोते समय आते है शारीरिक संबंध बनाने के सपने? क्या होता है ऐसे सपनो का मतलब, जानें सब कुछ
पिता से ज्यादा पति के लिए भाग्य का भंडार होती है ऐसी लड़कियां, पसंद करने जाए लड़की तो देख ले उसकी उंगली पर ये एक साइन?
इन लोगों को भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए रुद्राक्ष, शिव जी का ऐसा प्रकोप दिखाता है कि…?
जब कर्ण की ओर आग-बबूला हो गदा लेकर दौड़े थे हनुमान, फिर किसने किया था बजरंग बली का गुस्सा शांत और बचाई थी कर्ण की जान?
इस देवता की मृत्यु के बाद क्यों उनके शरीर की राख को 8 भागों में कर दिया गया था विभाजित?
Peacock को बेहद शुभ पक्षी माना जाता है। क्योंकि शास्त्रों में कहा गया है कि मोर में देवी-देवताओं का निवास रहता है। भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण ने जब द्वापर युग में जन्म लिया था, तो बचपन से ही वह अपने सर पर मोर पंख धारण करते थे। आप श्री कृष्ण भगवान की कोई भी तस्वीर देखिए, उसमें उन के मुकुट में Peacock Feather नजर आ जाएगा। इससे आप समझ सकते हैं कि Peacock Feather की अहमियत क्या है।
वास्तु दोष के लिहाज से देखा जाए, तो घर में Negative Energy ना आए, इसके लिए Peacock Feather सबसे उत्तम है। यह वास्तुदोष से लेकर नजर दोष तक को आप से दूर रखता है, और इसके लिए आप लिविंग रूम, बेडरूम और पूजा घर में निश्चित रूप से मोर पंख लगाएं।
Also Read : OnePlus Buds Z2 जल्द हो सकते हैं लॉन्च
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि Peacock Feather बेहद खूबसूरत दिखने के साथ-साथ पवित्र भी है। Peacock Feather ना केवल भगवान श्री कृष्ण, भगवान विष्णु को, बल्कि देवी लक्ष्मी को भी बेहद प्रिय है। इसके अतिरिक्त धर्म शास्त्रों की बात की जाए, तो भगवान कार्तिकेय का यह वाहन है, और इसलिए इसकी पूजा की जाती है।
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में नेगेटिव एनर्जी ना आए, तो आपको घर के मुख्य द्वार पर मोर के तीन पंख लगाने चाहिए। वहीं Peacock Feather के नीचे Lord Ganesha की प्रतिमा लगाएं। इससे घर में आपकी शांति- खुशहाली आनंद का माहौल रहेगा, और नकारात्मक शक्तियां आपके घर में प्रवेश नहीं कर पाएंगी।
अगर पूजा घर में आप देवताओं की तस्वीरों के साथ Peacock Feather रखते हैं, तो इससे घर में समृद्धि बनती है। वहीं आर्थिक समस्याओं से भी आप दूर रहते हैं। आर्थिक समस्याओं से बचने के लिए आपको पैसा या जेवर इत्यादि रखने के स्थान पर भी मोर पंख रखना चाहिए।
अगर आप चाहते हैं कि परिवार के लोगों के बीच में आपसी सामंजस्य और प्यार बना रहे, तो आप लिविंग रूम में मोर का पंख लगा सकते हैं। इसी प्रकार Peacock Feather प्रेम का प्रतीक भी है। गोपियों के साथ नृत्य में भगवान श्रीकृष्ण हमेशा मोर पंख को धारण करते थे, इसलिए इसे प्रेम का प्रतीक भी माना गया है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, दो Peacock Feather एक साथ बेडरूम में लगाने से Husband Wife के बीच आपसी तालमेल एवं प्रेम बना रहता है। वास्तु शास्त्र कहता है कि अगर किसी के ऊपर राहु का दोष है, तो उसे अपने घर के पूर्व दिशा में या उत्तर-पश्चिम दिशा में दीवार पर Peacock Feather लगाना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति के ऊपर से राहु का दोष खत्म हो जाता है।
इसी तरह से भगवान श्री कृष्ण को जैसे Peacock Feather प्रिय है, वैसे उनको बांसुरी भी प्रिय है और अगर Peacock Feather को बांसुरी के साथ रखा जाए, तो घर का वास्तु दोष निश्चित रूप से दूर होता है। आप यह जानकर आश्चर्य करेंगे कि ज्ञान की देवी सरस्वती को भी Peacock Feather अत्यंत प्रिय है। इसीलिए अगर आप चाहते हैं कि आपकी बुद्धि तीव्र हो, आपके बच्चे की बुद्धि तीव्र हो, तो बच्चे के स्टडी रूम में Peacock Feather जरूर लगाएं। किताबों के बीच में Peacock Feather रखने की परंपरा कई जगह पर निभाई जाती है।
Read Also : Astro Robot: अब घर के काम होंगे आसान, Amazon ने लॉन्च किया Robot
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.