India News(इंडिया न्यूज), Saavan Bholenath: जल्द ही सावन का महीना शुरू होने जा रहा हैं। जिसका भोलेबाबा के भक्तों को बेसब्री से इंतज़ार बना रहता हैं। सावन को लेकर अबतक कई पूजा टिप्स सामने आती रहती हैं और भई आये भी क्यों ना ये महीना साल के सबसे पावन दिनों में से एक होता हैं। और फिर भोलेबाबा तो हैं भी जगत पिता वह सबकी पुकार सुनते हैं। लेकिन आज हम भी आपके लिए इस सावन से जुडी एक बेहद ही जरुरी बात बताने आये हैं। जिसे अगर आपने कर लिया तो ये कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही आपके वारे-न्यारे हो जाएंगे।
ये कोई पूजा टिप्स तो नहीं हैं लेकिन आपके बेहद ही काम की चीज़ हैं यहां तक कि इसे करना भी बेहद आसान हैं। जी हाँ! इसके लिए आपको बस आटे में रोज वार के हिसाब से कुछ चीजें मिलानी होंगी जो लगभग आपके घर में ही रखी होंगी चलिए जानते हैं कौन-से वार को आटे में मिलाये क्या?
सोमवार- सोमवार को आता गूंथते समय अपने जीवन में सुख-समृद्धि लाने के लिए उसमे कुछ बूंदे दूध की डाल लें इससे आपके जीवन में ऐश्वर्य बढ़ेगा साथ ही भोलेबाबा की कृपा बनी रहेगी।
किसने तोड़ी थी शकुनि मामा की टांग? जानें उसका नाम!
मंगलवार- मंगलवार को आटा गूथते समय उसमे थोड़ी सी लाल मिर्च डाल लें इससे आपकी एनर्जी बूस्ट होगी और आप अपने काम में दिन पर दिन निपुण होंगे।
बुधवार- बुधवार को आप आटे में कोई भी हरी चीज़ जैसे- हरा धनिया, हरी मिर्च मिला कर घूंथ सकते हैं इससे आपके विचार में सकारात्मकता आएगी और आपके जीवन में नए रास्तें खुलेंगे।
गुरुवार- गुरुवार को भी आपक आटे में केसर, बेसन या फिर हल्दी की कुछ चुटकियां मिला कर आटा गुंथे जिससे आपके सोचने की क्षमता में वृद्धि हो और आप ज़्यादा से ज़्यादा निपुण बनकर आगे बढे।
ये 5 बुरी आदतें बन जाती हैं अकाल मृत्यु की वजह, खुद ‘Premanand Maharaj’ ने किया जिक्र!
शुक्रवार- शुक्रवार को आटे में गूथते समय थोड़ा सा घी मिला ले इससे धन में वैभव आएगा साथ ही साथ माँ लक्ष्मी की कृपा से आपके जीवन में धन की वृद्धि होगी।
शनिवार- शनिवार के दिन अपने आटे में कुछ बूंदे सरसो के तेल की मिलाये इससे आपके जीवन की परेशानियां कम होंगी साथ ही आपके दिन भी सुधरेंगे।
इतवार- इतवार के दिन आप थोड़ा सा गुड़ पीसकर आटे में मिलाये इससे माँ लक्ष्मी बेहद खुश होती हैं और अपना आशीर्वाद ऐसे घर पर सदैव बनाये रखती हैं।
भूतों के लिए श्मशान घाट भेजा जाता है इस चमत्कारी मंदिर का प्रसाद, भोग का तरीका भी है अनोखा!
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.